देसी गाय के लिए 10,800 रुपये दे रही है सरकार, यहां से करें आवेदन @iKhedut portal Gujarat

iKhedut portal Gujarat 2021: हाल ही में गुजरात सरकार ने आत्मनिर्भर गुजरात पैकेज का ऐलान किया था. इससे संबंधित कई योजनाएं शुरू की गई है. कृषि विकास के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसी योजना के तहत सरकार ने देसी गाय के पालन के लिए सालाना 10,800 रुपये देने का ऐलान किया है.

देसी गाय के लिए 10,800 रुपये दे रही है सरकार, यहां से करें आवेदन @iKhedut portal Gujarat

आज हम आपको इस योजना का आवेदन कैसे करते हैं और कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे. अगर आपके पास देसी गाय है और आप प्राकृतिक खेती कर रहे हैं तो आपको हर महीने एक गाय के पालन के लिए ₹900 दिए जाएंगे. इसके लिए आपको iKhedut Gujarat portal पर आवेदन करना होगा. हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कैसे आवेदन कर सकते हैं.

योजना में मिलेंगे 10,800 रुपये

गुजरात सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि वह उन किसानों को हर महीने 900 रुपये का भुगतान करेगी, जो सामान्य खेती छोड़कर गौ पालन पर आधारित जैविक खेती करना चाहते हैं. सरकार ने इस योजना से 50,000 किसानों को जोड़ने का फैसला किया है.

सरकार ने किसानों को “गौ-आधारित प्राकृतिक खेती” में स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘इस योजना के तहत, गाय आधारित प्राकृतिक खेती में शिफ्ट होने वाले किसान को हर महीने 900 रुपये, यानी 10,800 रुपये प्रति वर्ष का उप-योग प्रदान किया जाएगा. किसान को प्राकृतिक खेती के लिए गोबर आधारित खाद और जीवामृत का उपयोग करना होगा. यह लंबे समय में मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करेगा और गाय की सेवा करने का लाभ भी प्राप्त होगा, ”मंत्री ने टिप्पणी की.

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

तो चलिए अब जानते हैं कि आप ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले योजना की ऑफिशियल साइट https://ikhedut.gujarat.gov.in/ पर जाएं.
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा उसमें नीचे “आत्मा नी प्राकृतिक कृषि योजनाओं” लिखा होगा उसके सामने क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. उसमें देसी गाय आधारित संपूर्ण प्राकृतिक खेती लिखा होगा उसके ठीक सामने अर्जी करो ऐसा लिखा होगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे क्या आप रजिस्टर्ड आवेदक है? अगर आपने पहले रजिस्टर्ड किया हुआ है तो आप “हां” पसंद करें अगर आप ने रजिस्टर्ड नहीं किया तो “ना” पर सिलेक्ट करके आगे बढ़ो पर क्लिक करें.
  • हम आपको बता दें कि आपने पहले रजिस्ट्रेशन करवाया हो या ना करवाया हो फिर भी आप आवेदन आवेदन कर सकते हैं.
  • अब नए आवेदन पर क्लिक करें. आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सारी जानकारी सही भरकर फॉर्म को सेव कर लीजिए.
  • आवेदन फॉर्म सेव करने के बाद उसे conform करें और अपने आवेदन की प्रिंट निकाल ले.
  • आवेदन फॉर्म की एक नकल आपको सही करके संबंधित कचहरी में जमा करवानी होगी.

कौन ले सकता है योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करनी होगी. किसानों को गोबर आधारित खाद और जीवामृत (गोमूत्र से बना एक तरल उर्वरक) का उपयोग करना आवश्यक होगा.

देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने पर किसान को प्रतिमाह 900 रुपये दिए जाएंगे इस तरह सालाना 10,800 रुपये की सहाय इस योजना के तहत दी जाएगी. इस तरह प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा और देसी गाय का पालन भी होगा.

देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती योजना की डिटेल

योजना का नामदेसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती योजना
राज्यगुजरात
उद्देश्यदेसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना
आवेदन करने की तारीख 05/07/2020 to 15/08/2020
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ikhedut.gujarat.gov.in/

ikhedut Gujarat portal

ikhedut arji print गुजरात के किसानों के लिए कृषि विषयक योजनाओं के संबंध में आवेदन करने के लिए है. गुजरात सरकार द्वारा किसानों पशुपालकों के लिए चलाए जाने वाली सारी योजनाओं का आवेदन इसी पोर्टल पर किया जाता है. यहां से विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं यहां से आवेदन भी कर सकते हैं.

Leave a Comment