ikhedut Portal Gujarat 2021: Registration, Print Application @ikhedut.gujarat.gov.in

ikhedut Portal Gujarat 2021: गुजरात सरकार ने किसानों को गवर्नमेंट की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ देने के लिए ikhedut Portal Gujarat शुरू किया है. इस पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

ikhedut Portal Gujarat 2020: Registration, Print Application @ikhedut.gujarat.gov.in

सरकार खेती, बागवानी, मत्स्य पालन, जल संरक्षण और कई अन्य योजनाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करती है. योजना से संबंधित सभी जानकारी ikhedut portal पर उपलब्ध है. गुजरात राज्य का कोई भी योग्य नागरिक online ikhedut portal के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है और मुफ्त में अपनी ikhedut Application status की जांच कर सकता है.

आज हम आपको ikhedut portal के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे. हम बताएंगे कि किस तरह से आप New Registration कर सकते हो? login कैसे करना है? और आपके द्वारा किए गए Application का status चेक कैसे करना है? सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें.

ikhedut Portal Online Registration Kaise Kare?

जब आप किसी योजना के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ikhedut portal Gujarat पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. तो चलिए जानते हैं किसान अपना online registration कैसे कर सकता है? नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ikhedut.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा.
  • आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा. आपको योजना ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की योजनाएं योजना की लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी. अपनी आवश्यकता के अनुसार योजना सिलेक्ट करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछा जाएगा कि क्या आप पंजीकृत हैं या नहीं. अगर आप पंजीकृत नहीं हैं, फिर “NO” पर क्लिक करें और फिर “Proceed” पर क्लिक करें.
  • अब New Registration पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म हो जाएगा. फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण ,भूमि का विवरण और राशन कार्ड का विवरण भरना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप रजिस्ट्रेशन कर सकोगे

New Updates for ikhedut portal registration

नई अपडेट के अनुसार अब जो किसान रजिस्टर्ड नहीं है वह भी योजना के लिए आवेदन कर सकता है. जब आवेदक ikhedut portal Gujarat पर ऑनलाइन अर्जी करता है तब उसे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर देना होगा. अगर आवेदक की एप्लीकेशन अप्रूव होती है तो तब संबंधित कचहरी में आधार नंबर की नकल जमा करने पर अधिकारी द्वारा जांच करके Registration कर दिया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन होते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा. जो रजिस्ट्रेशन हो जाने की पुष्टि करता है.

Registration के लिए जरूरी Document | पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar card)
  • पहचान पत्र (Identity card)
  • बैंक अकाउंट पासबुक (Bank passbook)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)

Ikhedut Portal Application status कैसे चेक करें?

  • अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब अरजदार सुविधा/Applicant corner पर क्लिक करें.
ikhedut Portal Gujarat 2020: Registration, Print Application @ikhedut.gujarat.gov.in
  • क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा उसमें Application Number, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने के बाद Check Application Status पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख पाएंगे

यहां से आप ikhedut portal application print भी निकाल सकते हैं. अगर आपने पहले प्रिंट नहीं निकाली या कहीं खो गई है तो यहां से एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपनी Application की print निकाल सकते हैं.

ikhedut Portal Gujarat 2021 Yojana List

कृषि योजनाएँ

  1. App. Assistance to farmers of caste and Scheduled Tribes in planting sugarcane crop and 10% assistance for excellent production.
  2. Community base groundwater tanks
  3. Crop Storage Structure (Godown)
  4. Freight carrier vehicle
  5. Smart Hand Tools Kit
  6. Underground Pipeline-PVC
  7. Other tools
  8. Combined harvester
  9. Cultivator
  10. Scheme to encourage farmers to increase crop value
  11. Open pipeline

भूमि और जल संरक्षण योजनाएँ

  • Plan to build fencing around the farm

पशुपालन योजनाएँ

  • Assistance to Scheduled Tribe Pastoralists on purchase of Milking Machine
  • Scheme of stipend under Poultry Training for the beneficiaries of Scheduled Tribes
  • Assistance to Scheduled Caste Pastoralists on purchase of Power Driven Chauffeur
  • Assistance to Scheduled Caste Pastoralists on purchase of Milking Machine
  • Scheme of stipend under Poultry Training for Scheduled Caste Beneficiaries

बागवानी योजना

  • Semi-lined porch-vine vegetable pedals
  • Assistance for the cultivation of medicinal/aromatic crops
  • New distillation unit for medicinal aromatic crops
  • Plantain (tissue)
  • Raw porch tomato / chili and other vegetable trellis

मछली पालन की योजनाएँ

  • Insulated box
  • Insulated box (marine)
  • Aerator
  • Assistance for Establishment of Ice Plant and Cold Storage by Private Entrepreneurs Entrepreneurs and Others

ikhedut portal Gujarat yojana 2020 की पूरी list देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी भी मिल जाएगी.

RTE Gujarat Admission 2020

Leave a Comment