Ayushman Bharat Yojana List 2022 – नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना का शुरुआत की गई थी जिसके तहत 10 करोड परिवारों के लगभग 55 करोड लोगों को 500000 तक का इलाज फ्री में दिया जाएगा । इलाज करवाने के लिए कौन-कौन एलिजिबल होगा और कैसे योजना में अपना नाम चेक कर सकते हैं? कार्ड कैसे बनेगा? सबसे बड़ी समस्या है लोगों को अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई कार्ड कैसे बनेगा तो मैं आपको आज की पूरी डिटेल में बताने वाला हूं.
What is Ayushman Bharat Yojana in Hindi | आयुष्मान भारत योजना क्या है?
Ayushman Bharat Yojana एक वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसे अगस्त 2018 में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये बीमा कवर प्रदान करना है. यह योजना भारत के 30 राज्यों में 445 जिलों में एक साथ शुरू की गई थी.
इस योजना के तहत कवर किए गए लाभार्थी किसी भी सार्वजनिक / निजी अस्पताल से कैशलेस स्वास्थ्य देखभाल उपचार का लाभ उठा सकते हैं, जो इस योजना के तहत सूचीबद्ध है। यह योजना परिवार के सभी सदस्यों को कवरेज प्रदान करती है और लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना में नामांकन करके गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक पहुँचने में मदद करती है.
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना | Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) |
शुरू की गई | सितम्बर 2018 |
योजना का उद्देश्य | गरीब लोगो को मुफ्त उपचार उपलब्ध कराना |
योजना के लाभ | 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा |
योजना के लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर लोग |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.pmjay.gov.in/ |
Highlights of Ayushman Bharat Scheme | आयुष्मान भारत योजना की मुख्य बातें
- प्रति वर्ष प्रति परिवार को ₹ 5,00,000 तक का अस्पताल मे भर्ती कवर प्रदान करता है।
- देश भर मे10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को लाभ मिलेगा।
- कोई औपचारिक नामांकन प्रक्रिया की जरूरत नही है।
- नवीनतम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के आंकड़ों के अनुसार गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों की पहचान वाली व्यावसायिक श्रेणी, ग्रामीण और शहरी दोनों को कवर किया जाएगा।
- इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के तहत सभी नामांकित परिवार जो लक्षित समूहों में SECC डेटा के अनुसार सुविधा नहीं देते हैं, उन्हें भी शामिल किया जाएगा।
- परिवार के सभी सदस्यों को लाभ मिलेगा, उम्र की कोई सीमा नही है।
- सभी सार्वजनिक और निजी(प्राइवेट) अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा।
- गुणवत्तापूर्ण स्वास्थय देखभाल सेवाओ के लिए कैशलेस और पेपरलेस प्रक्रिया।
- इसमें पहले से मौजूद बीमारियां भी कवर होंगी.
Ayushman Bharat Yojana List 2022 | आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022
सरकार द्वारा लॉंच की गई आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम लिस्ट मे है कि नही यह पता कर शकते है. आइये जानते है कैसे आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम खोजना है.
- सबसे पहले आप योजना की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाए.
- अब इस पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरने का ऑप्सन होगा। जिसमें अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरे.
- इसके बाद Generet OTP बटन पे क्लिक करे।
- आपके मोबाइल में एक वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे दिए गए स्थान में भरे।
- अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे अपना राज्य सिलेक्ट करे।
- सके बाद आपको केटेगरी सिलेक्ट करनी होगी जिसमें आप दिए गए ऑप्सन्स में से किसी भी ऑप्सन को सिलेक्ट कर सकते है। आप जो भी केटेगरी सिलेक्ट करेंगे आपको उसकी डिटेल दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद खोजे/search बटन पे क्लिक करे।
- अगर आप इस योजना के लाभार्थी होंगे तो आपकी पूरी डिटेल सामने आ जायेगी।
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ? Ayushman Bharat Yojana Hospital List
आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाली सभी हॉस्पिटल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. Ayushman Bharat Yojana का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को सही उपचार पहुंचाना है इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट जारी की है. आप घर बैठे ऑनलाइन Ayushman Bharat Yojana Hospital List देख सकते हैं.
आप यहां दिए गए स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते हैं.
- सर्वप्रथम लाभार्थियों को योजना की Official Website पर जाना होगा. सबसे पहले आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर आपको Search Hospitals दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे State, District, Hospital Type, Speciality, Hospitals Name आदि का चयन करना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें.
- चर्च बटन पर करते हैं क्लिक करते ही आपके सामने हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी. साथ में हॉस्पिटल के फोन नंबर ईमेल और कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
Frequently Asked Questions PM-JAY
What is Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana(PM-JAY)?
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana(PM-JAY) is a pioneering initiative of Prime Minister Modi to ensure that poor and vulnerable population is provided health cover. This initiative is part of the Government’s vision to ensure that its citizens – especially the poor and vulnerable groups have universal access to good quality hospital services without anyone having to face financial hardship as a consequence of using health services.
What benefits are available under PM-JAY?
PM-JAY provides an insurance cover upto Rs 5 lakh per family, per year for secondary and tertiary hospitalization. All pre-existing conditions are covered from day 1 of implementation of PM-JAY in respective States/UTs.
What health services are available under PM-JAY?
The health services covered under the programme include hospitalization expenses, day care surgeries, follow-up care, pre and post hospitalization expense benefits and new born child/children services. The comprehensive list of services is available on the website.
What is the enrolment process? Is there any time period for enrolment?
PM-JAY is an entitlement based mission. There is no enrolment process. Families who are identified by the government on the basis of deprivation and occupational criteria using the SECC database both in rural and urban areas are entitled for PM-JAY.
1 thought on “Ayushman Bharat Yojana List 2022”