Best Web Series 2023: इस साल Web series ने काफी धूम मचाया। theater बंद होने के कारण बहुत सारी बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई। ऐसे में कहीं बड़े स्टार भी वेब सीरीज में आने लगे. India में वेब सीरीज काफी लोकप्रिय बनता जा रहा है। लोग वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इस साल तो मानो जैसे वेब सीरीज की बाढ़ आ गई।
Hindi Web series और English dubbed web series दोनों के भारत में बहुत सारे चाहक हैं। OTT Platforms पर release होने वाली best web series 2021 इस साल काफी ट्रेंड पर रही। आज ह आपको इस आर्टिकल में इस साल की Best Hindi Web Series और साथ ही Best English Web Series download 2021 के बारे में बताएंगे, जो viewers को काफी पसंद आई और साथ ही OTT web series के बारे में भी कुछ जानकारी देंगे।
Top 5 Best Hindi Web Series 2023
English web series की लोकप्रियता को देखकर India में भी Hindi web sereis बनाने का सिलसिला शुरू हुआ। यहां पर हमने Best Indian Web Series List 2021 दी है, जो लोकडाउन के दौरान इंडिया में सबसे ज्यादा popular रही।
Scam 1992: The Harshad Mehta (SonyLIV)
हंसल मेहता दिग्दर्शक यह वेब सीरीज में Pratik Gandhi ने लीड रोल किया है यह साबित कर दिया है कि बिना किसी हिंसा और अश्लीलता दिखाए अच्छे कॉन्टेंट के जोर पर भी वेब सीरीज को हिट किया जा सकता है। Scam 1992 web series सन 1992 में शेयर मार्केट में scam करके बदनाम हुए हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज में 90के दशक को दर्शाने के लिए खास फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस वेब सीरीज के सभी पात्रों के अभिनय को भी लोगों ने सराहा है।
इसे भी पढ़े: The Family man season 2 full episode download Filmyzilla
Arya (Desney+Hotstar)
Sushmita Sen को लीड रोल में प्रस्तुत करती यह Crime thriller web series है इस सीरीज की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जरा सा भी टाइम वेस्ट नहीं होता। इस सीरीज में तेजी से बनती घटनाएं story को सहज रूप से आगे बढ़ाते हैं। दर्शकों ने भी इसे बहुत पसंद किया।
Panchayat (Amazon Prime Video)
अभिनेता Jeetendra Kumar को अभिषेक त्रिपाठी के मुख्य पात्र में चमकाने वाले यह comedy web series का दिग्दर्शन कुमार मिश्रा ने किया है। शहर में पले बढ़े एक युवा गांव में पंचायत में सेक्रेटरी की जॉब करने जाता है। बाद में वहां उसे और अस्वाभाविक और विचित्र सहकर्मियों का किस तरह सामना करता है उसकी funny घटनाएं है। पंचायत के बारे में सबसे अच्छी बात रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और चंदन रॉय द्वारा समर्थित मजबूत कास्टिंग थी।
Bandish Bandits (Amazon Prime Video)
Crime-drama वेब सीरीज़ के युग में, Bandish Bandits ने दर्शकों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित किया। शास्त्रीय संगीत की दुनिया से रोमांचित होने के लिए इसने कुछ ही episodes लिए जो इस series ने बनाए। जबकि संगीत इस शो का एक महत्वपूर्ण स्तंभ था, Bandish Bandits web series इसकी कहानी के कंधों पर मजबूत था। शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, अतुल कुलकर्णी और नसीरुद्दीन शाह इस अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी series को देखने के लिए एक इलाज थे।
Special Ops (Disney+Hotstar)
नीरज पांडे द्वारा दिग्दर्शक और निर्देशित Special Ops action thriller web series दर्शकों को अंत तक story के साथ जकड के रखती है। केके मैनन इस सीरीज में हिम्मतसिंह नाम के जासूसी विभाग के मुखिया की भूमिका में नजर आते हैं। यह web series लास्ट दो दशक में घटित भारत की नोंधपात्र घटनाएं और जासूसी मिशन पर प्रेरित है।
Also read: Sacred Games season 2 download filmyhit
Best English Web Series In India 2023
यहाँ पर Hindi dubbed English web series 2020 की लिस्ट दी है, जो भारतीय दर्शको में ज्यादा लोकप्रिय रही।
Money Heist (Netflix)
इस Spanish web series के release होते ही युवाओ में काफी क्रेज था। यह Netflix पे English के सिवा सबसे ज्यादा देखि गयी सीरीज है। एक प्रोफ़ेसर आठ अलग अलग स्वाभाव और स्किल वाले लोगो को इकठ्ठा करके इतिहास की सबसे बड़ी लूट करते है. इस सीरीज का “प्रोफ़ेसर” का कैरेक्टर काफी लोकप्रिय हो चूका है।
Sex Education (Netflix)
यह वेब सीरीज की पहली सीजन में ही 4 करोड़ दर्शको ने इसको पसंद किया था. इस की दूसरी सीजन 2020 में release होते ही पहले से भी ज्यादा सफल रही। इसमें सेक्स थेरेपिस्ट माता के टीनेजर बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड के युवावस्था में आने के सालो की कन्फ्यूजन की बात है।
Dark-3 (Netflix)
जून 2020 में release हुई Dark web series की तीसरी season को भी दर्शको का अच्छा प्रतिसाद मिला. यह एक Science fiction सीरीज है, जो जर्मनी में एक छोटे बच्चे के गुम हो जाने के बाद इस की खोज करते हुए जो घटनाए बनती है उस पर आधारित है।
Narcos Mexico Season 3 (Netflix)
इस साल Narcos Mexico की Season 3 रिलीज हुई। उसको भी जबरदस्त सफलता मिली। यह crime series का बजट बड़ी फिल्मो से भी ज्यादा है 1980 के दसक में मेक्सिको में Felix Gallardo की घटनाओ पर आधारित है।
Mirzapur Season 2 Download Full HD Quality
Contents
Nice
Nice ek number