Digital Health ID Card 2021: 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने National digital health mission की घोषणा की. इस मिशन के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी. जिसमें नागरिक के स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी सुरक्षित रखी जा सकती है.
15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले पर से अपने भाषण में प्रत्येक नागरिक की डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की घोषणा की. इस योजना से देशवासियों को कई सारे फायदे होने वाले हैं. अगर आप भी अपने Digital Health ID Card बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपनीHealth ID Card Online कैसे बना सकते हैं.
Digital Health ID Card Kya Hai?
15 अगस्त 2020 से देश में नेशनल हेल्थ मिशन योजना की शुरुआत की गई है इसके तहत सभी नागरिकों की एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाई जाएगी. इस आईडी में नागरिक के स्वास्थ्य संबंधी डाटा सुरक्षित रखा जाएगा. आपने कौन-कौन से इलाज करवाया है? आपके सभी रिपोर्ट्स संबंधी जानकारी इस आईडी में सेव की जाएगी. जिससे भविष्य में जब भी आप को इलाज के लिए जाए तो आपको और डॉक्टर को इलाज करने में सरलता हो.
हम सब जानते हैं कि डिजिटल इंडिया के तहत बहुत सारी सेवाओं का डिजिटलाइजेशन हो रहा है. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन भारत के हेल्थ सेक्टर में एक नई क्रांति ले आएगा. इलाज में आने वाली परेशानियां कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का सुचारू उपयोग किया जाएगा.
यह हेल्थ आईडी प्रत्येक भारतीय के हेल्थ खाते की तरह काम करेगी. आपकी हर टेस्ट, हर बीमारी, आपने कौन से डॉक्टर से दवा ली थी, आपके रिपोर्ट्स सब एक आईडी में समाहित की जाएगी. स्वास्थ्य संबंधित उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए यह की शुरुआत की गई है.
Digital Health ID Card Mission
Name | Digital Health ID Card |
Launched By | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
Launched Date | 15 August 2020 |
Objective | देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना |
Official website | https://healthid.ndhm.gov.in/ |
Heath ID Card के फायदे
- मोबाइल नंबर, या आधार के साथ केवल अपनी बुनियादी जानकारी का उपयोग करके अपनी स्वास्थ्य आईडी बना सकते हैं.
- इस योजना के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को एक डिजिटल आईडी दी जाएगी.
- इस आईडी में अपने स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी रख सकते हैं, जिससे भविष्य में इलाज करने में कोई दिक्कत ना हो.
- देश का प्रत्येक नागरिक अपनी मर्जी से इस योजना में भाग ले सकता है, और अपनी इच्छा से हेल्थ अप आईडी बनवा सकता है.
- आप अपने डेटा कभी भी अपनी आईडी से डिलीट कर सकते हो.
Digital Health ID Card Kaise Banaye?
देश का कोई भी नागरिक अपने डिजिटल हेल्थ आईडी बना सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि Digital health ID Card Kaise Banaye? तो यहां पर पूरी process दी गई है जिसे फॉलो करके आप अपना Health ID card online बना सकते हैं.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा अब Create Your Health ID Now बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा यहां पर आप आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से अपनी आईडी बना सकते हैं.
Aadhar card se health ID बनाए
- आधार कार्ड के जरिए हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए Generate via Aadhar बटन पर क्लिक करें.
- Note: आधार कार्ड के जरिए आईडी बनाने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. क्योंकि मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
- अब अपनी आधार आईडी डालकर कर, I agree बटन पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने health ID Card बनाने के लिए एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा इसमें दी गई जानकारी सही तरीके से भरे, जैसे कि अपना नाम, जन्मतिथि, राज्य आदि.
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बन जाएगी.
Mobile Number se Health ID बनाए
- मोबाइल नंबर से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए Generate via Mobile बटन पर क्लिक करें.
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और, I agree बटन पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने health ID Card बनाने के लिए एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा इसमें दी गई जानकारी सही तरीके से भरे, जैसे कि अपना नाम, जन्मतिथि, राज्य आदि.
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी Digital Health ID Card बन जाएगी.
Digital Heath ID Card me Photo Kaise Lagaye?
अगर आप अपनी हेल्थ आईडी कार्ड में अपना फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो, आप अपनी प्रोफाइल को एडिट करके अपना फोटो अपलोड कर सकते हो.
Edit Profile बटन पर क्लिक करें, उसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपना फोटो हेल्थ आईडी कार्ड में लगा सकते हो.
अगर आपको डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर से कांटेक्ट कर सकते हो. जो कि बिल्कुल टोल फ्री नंबर है.
HelpLine Number
- Helpline Number: 1800-11-4477 / 14477 (Toll-free)
- Email ID: [email protected]
Digital Heath ID Card Scheme FAQ | बार-बार पूछे जाने वाले सवाल
क्या Digital Health ID ऑनलाइन बनाई जा सकती है?
जी हां डिजिटल हेल्थ आईडी ऑनलाइन बनाई जा सकती है. ऑफिशल वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाकर आप अपनी आईडी बना सकते हैं.
Digital Health ID Card बनाने के लिए कौन से Document जरूरी है?
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए आपके पास Mobile Number या Aadhar Card होना जरूरी है आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
क्या हेल्थ आईडी कार्ड बनाना सभी के लिए अनिवार्य है?
जी नहीं, नागरिक अपनी इच्छा से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण कर सकता है.
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने से क्या फायदा होगा?
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने से आपके सभी स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड सेव किए जाएंगे.
Digital Health ID Card योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
इस योजना का लाभ भारत के सभी नागरिक ले सकते हैं.