GSEB HSC Result 2022: काफी दिनों से HSC Result 2022 का बहुत सारे Student इंतजार कर रहे थे. कोविड-19 की वजह से रिजल्ट आने में ज्यादा समय लग गया था. क्योंकि हर साल May महीने के अंत में रिजल्ट आ जाता था लेकिन इस साल रिजल्ट देर से आया. हम सब जानते हैं कि कुछ दिन पहले ही 12th sciencs और 10th SSC का Result बोर्ड ने online जारी कर दिया है. और अब HSC 12th General का भी Result date अनाउंस कर दी है.
आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना Result Online कैसे चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कैसे करें इसके लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें
Gujarat HSC 12th Board Exam 2022 Details
Name of Board | Gujarat Secondary and High Secondary Education Board (GSEB) |
Academic Year | 2021-22 |
Examination | GSEB HSC 12th Class |
Date of Examination | 5th March to 21st March |
Result Date | 15th June 2020 |
Result Mode | Online |
Official Website | www.gseb.org |
How to Check GSEB HSC Result 2022 Online?
यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना Result Online देख सकते हैं, और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं. आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और आप Subject wise Mark भी देख सकोगे.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाए.
- अब अपना विभाग सिलेक्ट करें और अपना Seat Number डालें.
- अब Go बटन पर Click करें.
- अगर आपकी Details सही है तो आपके सामने आपका HSC result आ जाएगा जिसकी आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
GSEB HSC Result 2022 Date
काफी समय से अनुमान लगाया जा रहा था कि June महीने के दूसरे Week में 12th HSC का Result आ जाएगा. Gujarat में हर साल जून महीने से स्कूल का नया वर्ष शुरू हो जाता है. इस साल भी जून से स्कूल में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है. लेकिन स्कूल और कॉलेज अभी स्टूडेंट के लिए बंद है.
सभी परीक्षार्थी रिजल्ट डेट के अनाउंसमेंट की राह देख रहे थे आज ही बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की डेट जाहिर कर दी है. बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट अपना रिजल्ट 15th June को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
इस बार भी 12वीं कक्षा की परीक्षा नियत समय पर ले ली गई थी, और हर साल की तरह May महीने में रिजल्ट आ जाता था. लेकिन इस साल कोविड-19 के चलते रिजल्ट आने में थोड़ी देर लग गई है. इसलिए सभी स्टूडेंट को Result Online उपलब्ध करवाया जा रहा है स्टूडेंट को अपना Marksheet स्कूल में कब मिलेगा वह तो आने वाले समय में पता चलेगा. लेकिन अभी के लिए स्टूडेंट अपना Online Result देख सकते हैं.
Important Dates Announced by GSEB 12th Result 2022
State | Name of Exam | Exam Date | Exam Result Date |
Gujarat | GSEB SSC 10th Board Exam | 5th March to 17th March | 9th June |
Gujarat | GSEB HSC 12th Board Exam Genaral | 5th March to 21st March | 15th June |
Gujarat | GSEB HSC 12th Board Exam Science | 5th March to 16th March | 17th May |
HSC Result 2022
गुजरात राज्य में HSC 12th class का result 15 जून 2022 को जारी किया गया. पूरे राज्य में कुल 476 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी. पूरे राज्य का परिणाम देखे तो राज्य का कुल रिजल्ट 76.29% परसेंट आया है.
सबसे ज्यादा रिजल्ट लाने वाला जिला पाटन है और सबसे कम जूनागढ़. पाटन डिस्टिक का रिजल्ट 86.67% है जबकि जूनागढ़ का 58.26% रिजल्ट आया है. ओवरऑल देखा जाए तो पिछले साल के हिसाब से इस साल रिजल्ट अच्छा आया है पिछले साल का रिजल्ट पूरे राज्य का 73.27% था जबकि इस साल का रिजल्ट 76.29 % आया है.
GSEB HSC Result 2020 Details | |
Total Result | 76.29% |
सबसे ज्यादा Result वाला district | Patan – 86.67% |
सबसे कम Result वाला district | Junagadh – 58.26% |
Total Regular Candidates | 3,71,771 |
Total Regular Passed candidate | 2,86,624 |
About Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board @gseb.org
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB), भारत के गुजरात राज्य में स्कूली शिक्षा का एक बोर्ड है. इसका गठन ‘गुजरात माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1972’ के आधार पर किया गया था. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) वर्ष 1960 से अस्तित्व में है.
Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board गुजरात में 10th और 12th लेवल के Exams, study Materials देखरेख, आयोजन, नियंत्रण, नियमन करता है. GSEB का मुख्य कार्य SSC और HSC level Exam Certificate के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम तैयार करना और Exams का गठन करना है.
GSEB SSC Result 2020 std 10th Check Here
FAQs About GSEB HSC Result 2022
What is the date of GSEB SSC Result 2022?
The GSEB 10th Result 2020 will most likely be announced in June 2020 second week. Students can check their results online from 15th June 2020.
How to Check GSEB HSC 12th result online?
Go to the official website gseb.org and click on the HSC 12th result. enter your details for check ssc std 10 result 2020
What is the date of the GSEB HSC 12th board exam 2022?
the GSEB Board 12th exams 2020 will be held from March 5th to 21st March, 2020.
Can I get my GSEB Std 12th result through SMS?
Yes, You can get the your GSEB HSC 12th class result via SMS. Type “SSC” <Space> “Seat Number” and send it to 56263.
1 thought on “GSEB HSC Result 2022 std 12th Result check here @gseb.org”