Gujarat Two wheeler subsidy scheme 2021 | Gujarat e-vehicle scheme

Gujarat Two Wheeler scheme: गुजरात राज्य में वाहनों से फेल रहे प्रदुषण को रोकने के लिए बैटरी से संचालित electric two wheeler और थ्री व्हीलर वाहनों की योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थीओ को e-bike खरीदने के लिए सहाय की जाएगी.

Gujarat Two wheeler subsidy scheme 2020 | Gujarat e-vehicle scheme

कक्षा 9 से लेकर कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिलेगा. विद्यार्थीओ को इलेक्ट्रॉनिक बाइक खरीदने पर सरकार 12,000 रुपये सब्सिडी देगी. इस साल 10,000 वाहनोको सब्सिडी देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है.

Gujarat electric Two Wheeler scheme 2021

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुरुवार, 17 सितंबर को राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया और ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी योजनाओं की शुरुआत की.

इसके तहत, राज्य सरकार बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक e-scooter के लिए 12,000 रूपये और e-Rikshaw के लिए-48,000 रूपये की सब्सिडी देगी.

सरकार सब्सिडी पहले 10,000 scooter और 5,000 rikshaw वाहनों के लिए प्रदान की जाएगी.

Scheme NameGujarat Two Wheeler scheme
Launched byGovernment of Gujarat
BeneficiariesStudents from class 9 to college
BenefitGive a subsidy of Rs 12,000 each to students to buy e-scooters
Official Websitehttps://geda.gujarat.gov.in/

Gujarat Two Wheeler scheme PDF Form Download

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने “Gujarat Two wheeler subsidy scheme” शुरू की है. गुजरात सरकार कक्षा -9 वीं में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों को बैटरी से चलने वाले Electric scooter वाहनों के लिए 12,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी.

सभी योग्य आवेदक जो इस योजना को लागू करना चाहते हैं, वह सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. Gujarat electric scooter scheme PDF form download करके आप सही तरह से भरकर अपने नजदीकी डीलर का संपर्क कर सकते है.

Download Gujarat Two Wheeler scheme PDF

Apply Online Gujarat Electric e-vehicle Yojana Form

सरकार द्वारा Gujarat Two wheeler subsidy scheme online apply के लिए अभी तक कोई पोर्टल शुरू नहीं गया है. योजना से जुडी जानकारी के लिए आप Gujarat Energy Development Agency की ऑफिशियल वेबसाइट geda.gujarat.gov.in की मुलाकात ले सकते है.

Also read: Vahali Dikri Yojana Gujarat 2020

Procedure for apply for Gujarat electric two wheeler scheme

  • सबसे पहले आपको official website पर जाना होगा
  • आपके सामने hone page खुल जायेगा
  • अब apply online पे क्लिक करे
  • आपके सामने application form खुल जायेगा
  • e-vehicle Application form में मांगी गयी जरुरी सभी जानकारी भरे जैसे की नाम, जन्म तिथि, जाती, शैक्षणिक लायकात
  • जरुरी तमाम डॉक्यूमेंट अपलोड करे
  • अब submit बटन पे क्लीक करे

How to get the benefit of subsidy?

वाहन की खरीद के बाद योजना के अनुसार पात्र छात्र के बैंक खाते में GEDA द्वारा subsidy जमा की जाएगी. आधिकारिक उत्पादक, मोडल, महत्तम कीमत और डीलर्स की जानकारी geda.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाएगी

Document required for the two wheeler scheme

  • Application form with complete details in duplicate (one copy to be kept by dealer for record)
  • Bonafide Certificate
  • Self-Certified copy of mark sheet of last exam passed
  • Self-Certified copy of Student’s Adhar Card
  • Photographs
  • Bank passbook copy

Also read: ikhedut portal Gujarat 2020

FAQ About Gujarat e-vehicle scheme

Gujarat Two wheeler subsidy scheme मैं कितने रुपए की सहाय मिलेगी?

Two wheeler scheme Gujarat योजना में विद्यार्थी द्वारा ई बाइक खरीदने पर ₹12000 की सब्सिडी दी जाएगी.

Gujarat e-vehicle Yojana का लाभ किसको मिलेगा?

इस योजना का लाभ कक्षा 9 से कॉलेज के स्टूडेंट तक के विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं.

Gujarat electric Bike योजना के एप्लीकेशन फॉर्म कहां से मिलेंगे?

Gujarat battery bike yojana योजना के Application form ऑफिशल वेबसाइट geda.gujarat.gov.in और ऑथराइज डीलर के पास से मिलेंगे.

एक स्टूडेंट कितनी बाइक खरीद सकता है?

एक स्टूडेंट को एक ही बाइक पर इस योजना का लाभ मिलेगा.

Leave a Comment