How to apply for Driving License 2021 -हलो दोस्तो, आप सब जानते है कि गवर्नमेंट ने व्हिकल एक्ट में काफी सारे बदलाव किए है। जुर्माने की रकम जो थी उनमे दस गुना कर दिया गया है. अगर आप बिना ड्राइविंग के व्हिकल चलायेंगे तो आपको 5000 का जुर्माना देना पड़ेगा। ऐसे में आपको अगर नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है तो आप उसके लिए Online भी अप्लाई कर सकते है। आपको कोई ऐजेंट रखने की जरूरत नही है. तो इस आर्टिकल में में आपको बताऊंगा की कैसे How to apply for driving license online.
जानिए नए मोटर व्हीकल एक्ट में कितना जुर्माना लग सकता हैं।Click here
How to Apply for Driving License Online 2021
लर्निंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करे? – How to Apply Online for Learning License?
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आप ब्रॉउसर खोल लेंगे और टाइप करेंगे parivahan.gov.in तो आपके सामने एक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमें दो विकल्प दिए गए हैं. 1.व्हिकल रजिट्रेशन और 2. ड्राईविंग लाइसेंस. आपको ड्राइविंग लाइसेंस पे क्लिक करना है. आपके सामने न्यू पेज़ ऑपन होगा. यहा पर आपको अपना स्टेट सिलेक्ट कर लेना है. स्टेट सिलेक्ट करते ही आपके सामने नया पेज आ जायेगा जहा बहोत सारे ऑप्सन्स मिल जायेंगे. उनमे सबसे पहले Apply Online पर आप क्लिक करेंगे तो उसके नीचे लिस्ट आ जायेगा जिसमे से आपको पहला ऑप्सन New Learning License पर करना है.
उसके बाद लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए कौन कौन से स्टेप फोलो करना है उसकी लिस्ट आपको दी जाएगी जो कुछ इस प्रकार है.
1. Fill Aplicant Detail – पहले एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.
2. Upload Documents – उसके बाद डोकुमेंट उपलोड करने होंगे.
3. Upload photo and signature – फ़ोटो और सिग्नेचर उपलोड करना होगा.
4. LL test Slot Booking – लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए टाइम बुक करना होगा.
5. Payment of Fee – पेमेंट करना है.
ऑपशन की नीचे दी गई Continue बटन पे क्लिक करे। आपके सामने नया पेज़ आएगा जहा पर आपको Applicant does not hold Driving/ learner License को सिलेक्ट करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
1.Fill Aplicant Detail
सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरा फॉर्म आ जायेगा। जिसमे आपको अपना स्टेट, RTO ऑफिस और अपनी पूरी जानकारी भर देना है.
फॉर्म के नीचे आपको कौन से व्हीकल का लाइसेंस चाहिए ये बताना होगा. आपमो लिस्ट में से सिलेक्ट करना है आप जो सिलेक्ट करोगे वो पास वाले बॉक्स में आ जायेगा. उसके बाद कुछ सवालों के जवाब देना होगा जो उसके नीचे दिए गए है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नोटिफिकेशन आ जायेगी उस पर Ok पर क्लॉक करना है. आपके सामने एक्नॉलेजमेंट की स्लिप आ जाएगी जिसमें एप्लिकेशन नंबर, नाम, डेट आदी सब दिया होता है. साथ ही आपको SMS भी आ जाता है. आप चाहे तो एक्नॉलेजमेंट स्लिप को प्रिंट भी कर सकते है. इसके बाद आगे की प्रोसेस के लिए Next पर क्लिक करे। यहा पर हमारा स्टेप 1 पूरा हो जाता है.
2.Upload Documents
अब आता है डॉक्यूमेंट उपलोड करना , इसके लिए Procced पे क्लिक करेंगे फिर Submit पर क्लिक करेगें और Ok करेंगे. उसके बाद आपको 3 डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे जिसमे Age प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, और फॉर्म 1(सेल्फ डिक्लेरेशन) अपलोड करना होगा। ध्यान रखे आपका डोकुमेंट jpeg,jpg, या pdf फॉर्मेट में होना चाहिए और जिसकी साइज 200kb से कम होनी चाहिए। डोकुमेंट को उपलोड करने के लिए Choose File पे क्लिक करके अपने फोल्डर मे से डोकुमेंट सिलेक्ट करके Upload पर क्लिक करना है और कन्फर्म पे क्लिक करते ही डोकुमेंट उपलोड हो जाएगा. ऐसे ही तीनो डोकुमेंट उपलोड करे.
3.Upload photo and signature
सभी डोकुमेंट उपलोड करने के बाद next बटन पे क्लिक करे. अब दो स्टेप पूरे हो गए अब आता है फोटो और सिग्नेचर को उपलोड करना. इसके लिए फिर procced पर क्लिक करे. यहां पर सारी डिटेल आ जायेगी आपको फोटो और सिग्नेचर उपलोड करना है, याद रहे फोटो और सिग्नेचर की साइज 10kb से 20kb के बीच होनी चाहिए. उसके बाद सेव फोटो और सिग्नेचर पे क्लिक करे.
4.Payment of Fee
तीन स्टेप पूरे हो जाने के बाद फीस पे करनी होगी।आपको procced पे क्लिक करना है. यह आपको कितने रुपए फीस भरनी होगी वो बताया जाएगा. आप कौन कौन से व्हीकल का लाइसेंस निकाल ना चाहते है उस के मुताबिक फीस भरनी पड़ेगी.
पेमेंट गेटवे के चूज करके कैप्चा भरना होगा और Pay Now पे क्लिक करे।उसके बाद टर्म्स पे टिक करके procced for payment पे क्लिक करके फीस भरेंगे. यह पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Net Benking से पेमेंट कर सकते है. आप पेमेंट स्लिप को प्रिंट भी कर सकते है.
5.LL test Slot Booking
अब आता है पांचवा स्टेप, अब हमें अपॉइंटमेंट बुक करनी है. आपको स्क्रीन में कुछ ऐसा दिखाई देगा जिसमे आपको Learners License Test पे क्लिक करना है.
फिर सारथी सर्विस टिक करना है. एप्लिकेशन नंबर डाले, आपकी जन्म तिथि(birth date) सिलेक्ट करे और कैप्चा भरे बाद में Submit बटन पर क्लिक करे.
आपके मोबाइल में OPT आएगा उसे डाल के सबमिट करें. उसके बाद procced to Book पे क्लिक करे आपके सामने एक कैलेंडर आ जायेगा. यह पर जो डेट लाल कलर की है वह सब पहले से बुक है जो ब्लू है उस दिन छुट्टी है और जो हरे(Green) रंग की है वो सभी अवेलेबल है. आप उनमे से बुक कर सकते है. आप डेट सिलेक्ट करते ही टाइम और उस दिन कितनी सीट है वो आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा आपको सीट पर टिक करना है और BOOK SLOT पर क्लिक करेगे. आपके सामने एक फाइनल स्क्रीन आएगी आप अपनी इन्फर्मेशन चेक करके Confirm to SLOTBOOK पे क्लिक करेग. जैसे ही क्लिक करेंगे आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी और आप उसकी प्रिंट भी निकाल सकते है.
Form 1 – अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपको फॉर्म 1 डाऊनलोड करना होगा. आपको डाऊनलोड फॉर्म्स पे क्लिक करेंगे और डाऊनलोड एप्लिकेशन फॉर्म पे क्लिक करेंगे. आपको एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।सबमिट पे क्लॉक करते ही आपका फॉर्म डाऊनलोड हो जाएगा.
फॉर्म 1 में आपकी सारी डिटेल होगी, कुछ डिक्लेरेशन सवाल होंगे उसमे आपको yes या no करना है और फॉर्म पर डॉक्टर का सिग्नेचर लेना पड़ेगा।
कौन कौन से डॉक्यूमेंट RTO ऑफिस ले जाना होगा?
अब ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद और अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपने जिस तारीख पर अपॉइंटमेंट ली है उस तारीख को आपको RTO Office जाना पड़ेगा. जब आप आरटीओ ऑफिस जाएंगे तो आपको जरूर डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना है. हम आपको बता दें कि आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट रेडी रखना है. और अपने साथ ले जाने पड़ेंगे.
2. अपॉइंटमेंट स्लिप
3. पेमेंट स्लिप
4. ऐज प्रूफ और अड्रेस प्रूफ
How to apply for Driving License? – ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करे ?
एक बार आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाने के बाद एक महीने के बाद आप इसी वेबसाइट से Driving License के लिए अप्लाई करेंगे जिसमे आप New Driving Lisence पे क्लिक करेंगे।
अब आप यह पर लर्निंग लाइसेंस नंबर डालेंगे, फॉर्म भरेंगे और अपोइंटमेंट बुक करेंगे। इसी अपोइंटमेंट के दिन आपको RTO जाना है और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। ड्राइविंग टेस्ट पास करली तो 15 दिन में आपका लाइसेंस पोस्ट के माध्यम से आपके घर आ जायेगा।
दोस्तो, आपको पता चल गया होगा कि How to apply for Driving License. ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये। हम आपको नॉलेज भरी इन्फॉर्मेशन उपलब्ध कराते रहेंगे.
यह भी जानिए How to Apply for Birth Certificate Online
धन्यवाद।