Manav Garima Yojana Gujarat 2020 – गुजरात सरकार, जो राज्य के लोगों के लिए अपनी लाभकारी योजनाओं के लिए जानी जाती है, हर एक व्यक्ति के लिए बहुत चिंतित है. जनजातीय मामलों के मंत्रालय की मदद से, राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और इस प्रकार, रोजगार में सुधार करने के लिए Manav Garima Yojana लॉन्च किया है. SC समुदाय के लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और इस योजना को लागू करके इसे सफलतापूर्वक चला सकते हैं. सरकार इन आवेदकों की आर्थिक मदद करेगी. वे जिस भी स्थान पर काम करना चाहते हैं, अपने स्वयं के लिए काम करके अपने जीवन और अपने परिवार के भविष्य का उत्थान कर सकते हैं.
Contents
- 1 Manav Garima Yojana Detail
- 2 Manav Garima Yojana Online Apply
- 3 Document Required for Manav Garima Yojana
- 4 Manav Garima Yojana के लाभार्थी
- 5 इस व्यवसाय के लिए मिलेगी सहायता
- 6 मानव गरिमा योजना में आय की सीमा
- 7 Manav Garima Yojana Online Apply Rules
- 8 Tool kits are provided for a total of 4 types of business
Name Of Scheme | Manav Garima Yojana |
Launched by | Government of Gujarat |
Beneficiary | Small and middle-class workers |
Start Date of Application | 16th May 2020 |
Official Website | E-SamajKalyan |
इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा जब आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी

Step 1 – अगर आप पहली बार इस वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं तो आपको सिटीजन लॉगिन में रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए नीचे कॉर्नर पर दिए गए Please Register Here पर क्लिक करें और अपनी सभी जानकारी भरें रजिस्टर करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपका आईडी और पासवर्ड आपको एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.
Step 2 – जब आप अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करोगे तो आपको अपना लॉगिन आईडी और प्रोफाइल अपडेट करना पड़ेगा आपको मांगी गई सारी जानकारी सही तरीके से भरे. और Update पर क्लिक करें.
Step 3 – अपडेट करने के बाद आपको फिर से आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करना है अब आपको स्कीम के लिए अप्लाई करना है इसके लिए Apply For the Scheme बटन पर क्लिक करें. उसके बाद मानव गरिमा योजना पर क्लिक करें. आपके सामने योजना से जुड़ी कुछ इंफॉर्मेशन सामने आ जाएगी उसको पढ़कर OK बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपकी व्यक्तिगत जानकारी आ जाएगी उसको आप चेक कर सकते हैं और अगर जानकारी सही है तो नीचे दिए गए Save & Next बटन पर क्लिक करें.
- अब अगले स्टेप में आवेदन की जानकारी पर नहीं होगी यहां पर आपको अपने व्यवसाय का नाम, अभ्यास, अपने परिवार के सदस्यों की संख्या, वार्षिक आय, सब कुछ जानकारी भरकर नीचे दिए गए Save & Next बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा यहां पर आपको आपके सारे डॉक्यूमेंट के फोटोस या पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी जिस डॉक्यूमेंट के सामने लाल कलर की निशानी लगाई गई है वह डॉक्यूमेंट आपको अनिवार्य अपलोड करना होगा. सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फिर से Save & Next पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लास्ट स्टेप आएगा. यहां पर आपको अपना आवेदन फॉर्म Conform करना है. जैसे ही आप Conform करेंगे आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएंगे जाएंगी.
मानव गरिमा योजना में अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.
- सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए.
- अब होम पेज पर आपको ऑप्शन मिलेगा Your Application Status उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और अपनी बर्थ डेट (जन्मतिथि) डालकर “स्थिति देखें” बटन पर क्लिक करें. आपके सामने आपके Application Satatus की सारी जानकारी आ जाएगी.
- आधार कार्ड, वोटिंग आईडी कार्ड, कॉलेज आईडी आदि।
- आवासीय प्रमाण
- आय प्रमाण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- बैंक खाता विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
- अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है
- सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग
- आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
- अल्पसंख्यक जाति
- अनुसूचित जाती के लोग
- अनुसूचित जनजाति के लोग
इस व्यवसाय के लिए मिलेगी सहायता
- सिलाई का काम
- सेंटिंग काम
- कड़िया काम
- वाहन रिपेयरिंग
- भरत काम
- मोची काम
- कुंभार काम
- मोबाइल रिपेयरिंग
- प्लंबर काम
- ब्यूटी पार्लर
- वेल्डिंग कार्य
- प्रेशर कुकर और गैस रिपेयरिंग
- मसाला मिल
- फ्लोर मिल
- और दूसरे अन्य कार्य
मानव गरिमा योजना में आय की सीमा
इस योजना में गांव के लिए ₹1,20,000/- और शहरी विस्तार के लिए ₹1,50,000/- तक की आय सीमा रखी गई है अगर आप इस कैटेगरी में आते हो तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.

- आवेदक गुजरात का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक अनुसूचित जाति से होना चाहिए.
- आवेदक की वार्षिक आय मानदंड के अनुसार होनी चाहिए.
- ग्रामीण आय सीमा ₹1,20,000/- और शहरी आय सीमा ₹1,50,000/- निर्धारित है.
- आवेदक 18 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र का होना चाहिए
Tool kits are provided for a total of 4 types of business
- चिनाई
- सजा का काम
- वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
- मोची
- सिलाई
- कढ़ाई
- मिट्टी के बर्तनों
- विभिन्न प्रकार के घाट
- नलसाज
- ब्यूटी सैलून
- बिजली के उपकरणों की मरम्मत
- कृषि लोहार / वेल्डिंग का काम
- बढ़ईगीरी
- धोबीघर
- झाड़ू सुपाड़ा बनाया
- दूध-दही बेचने वाला
- मछली बेचने वाला
- पापड़ बनाना
- अचार बनाना
- गर्म, कोल्ड ड्रिंक, स्नैक की बिक्री
- पंचर किट
- मंजिल मिल
- स्पाइस मिल
- रुपये की डाइट बनाना (सखी मंडल बहनों)
- मोबाइल रिपेयरिंग
- पेपर कप और पकवान बनाना (सखिमंडल)
- बाल काटना
- खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर (उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थी)