Memes meaning in Hindi | meme kya hai.

Memes meaning in Hindi – हेलो दोस्तों, आजकल आप सोशल मीडिया पर बहुत सारे Memes देख सकते हैं. कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक हो उसके बारे में लोग Meme बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं, और यह जल्दी से वायरल भी होते हैं लेकिन काफी लोग  यह नहीं जानते कि Memes mean क्या है अगर आप भी Memes meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है.

आज हम आपको Meme meaning in Hindi और Meme क्या है? और आप कहां से Meme बना सकता है?  इस सब के बारे में जानेंगे.

Memes meaning in Hindi | meme kya hai.

आजकल लोग Facebook, Instagram जैसे Social media प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए तरह-तरह के meme बनाते हैं. यह हमें कोई भी वस्तु पदार्थ या व्यक्ति की फोटो हो सकती है. meme यानी की किसी भी फोटो में उसके हाव भाव के अनुसार कुछ बातें बताई जाती है.

Memes meaning in Hindi | Meme क्या है?

Memes एक छवि, वीडियो, पाठ का टुकड़ा, जिसे इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा अक्सर मामूली बदलाव के साथ कॉपी किया जाता है और तेजी से फैलता है.
Meme एक विचार, व्यवहार या शैली है जो एक संस्कृति के भीतर व्यक्ति से व्यक्ति की नकल के माध्यम से फैलती है. अक्सर विशेष घटनाओं को व्यक्त करने के लिए meme बनाए जाते हैं. या Image, gif, video या Text में हो सकते हैं

शब्द मेमे की उत्पत्ति रिचर्ड डॉकिंस की 1976 की पुस्तक The Selfish Gene से हुई.

Meme इंटरनेट पर काफी जल्दी से फैलते हैं लोग इस का आनंद लेने के लिए इसे शेयर करते हैं.
इसमें कोई व्यक्ति या किसी भी चीज की तस्वीर ली जाती है और उसके इमोशन के हिसाब से उस पर फनी लाइने लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है. आप Instagram या Facebook पर ऐसी कई सारी तस्वीर देखते होंगे जिसे देख कर आप प्रभावित होते हैं. Meme से कोई भी घटना को आसानी से असरकारक तरीके से लोगों के सामने रखी जाती है.

Meme Kaise Banate Hai? | Memes कैसे बनाते हैं?

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Free Memes मिल जाता है. लेकिन आप चाहे तो अपना खुद का भी Meme बना सकते हैं. अगर आप Photo Editing Program जानते हैं तो आप आसानी से Meme Image बना सकते हैं.
कुछ ऐसे भी वेबसाइट है जिसका उपयोग करके आप Online Meme बना सकते हैं. यहां पर आपको इमेज भी मिल जाएगी तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ही वेबसाइट  बारे में बताता हूं जिससे आप आसानी से अपना मैम बना सकते हैं

quickmeme.com

जैसे ही आप इस साइट पर जाओगे तो आपको कुछ बने बनाए Meme मिल जाएंगे. आप इन्हें लाइक कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं अगर आप Memes Create करना चाहते हैं तो आपको ऊपर Caption a Meme का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर जा कर क्लिक करें.
 जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारा फोटो आएंगे. आपको  जिस भी फोटो पर मैं में बनाना है बस उस पर क्लिक करें.

imgflip.com

 इस वेबसाइट पर जैसे ही आप जाएंगे तो साइड में आपको Make a Meme बटन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह स्क्रीन आएगी.
Memes meaning in Hindi | meme kya hai.
इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. आपको अपना टेक्स्ट डालने के लिए दो लाइन की लाइने दी गई है. आप चाहे तो फोटो को अपलोड करके भी एडिट कर सकते हैं. वरना यहां से भी फोटो ले सकते हैं बाद में जनरेट बटन पर क्लिक करते हैं आपके आपकी Meme image तैयार हो जाएगी

Meme से Social Media पर Follovers कैसे बढ़ाए?

अब भला आप सोचेंगे कि क्या Memes से भी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं?  जी हां आपने बिल्कुल  सही पढ़ा. अभी जब आप भी जो सोशल मीडिया पर सर्फिंग करते हैं तो आपको Meme वाली तस्वीरें अच्छी लगती होगी और आप उन्हें लाइक करते हैं.
ऐसे ही सभी लोगों को Meme वाली तस्वीरें देखना अच्छा लगता है और उसे शेयर भी करते हो करते हैं. अगर आप भी अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट में इस तरह की तस्वीरें साझा करता है तो आपको लाइक मिलेगी और फ्लावर्स भी बढ़ेंगे.
तो दोस्तों, अब आपको पता चल गया होगा  Memes meaning in Hindi क्या है? और लोग किस तरह इसका इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे ही जानकारी  के लिए हमारे वेबसाइट की रोजाना विजिट करें. हम यहां लोगों के लिए उपयोगी Information साझा करता है. और हां अगर  Memes Information  अच्छी लगी तो आपके दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
धन्यवाद.

Leave a Comment