Most useful android apps in daily life – हेलो दोस्तों, क्या आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? तो तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही काम का है. हम सब हमारे android phone में कई सारी Android Application रखते हैं आज मैं आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में बताऊंगा जिसे फोन में रखने से हमारे बहुत सारे काम आसान हो सकते हैं.
आज मैं आपको Most useful Android Apps के बारे में बताऊंगा जो हमारे मोबाइल में होनी चाहिए. हमारे Android Smart Phone में हमें ऐसी एप्स रखनी चाहिए जिससे हमारा काम आसान हो और हमें उपयोगी हो. तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन Android Apps के बारे में.
Most useful android apps
1. कैम स्कैनर (Cam-scanner):
2. ऑफ़लाइन डिक्शनरी (Offline dictionary):
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी घबराने की ज़रूरत नहीं. ये ऐप पलक झपकते ही आपको किसी भी शब्द का मतलब समझा देगी.
गूगल ट्रांसलेट के वेब वर्ज़न की ही तरह ये ऐप भी अंग्रेज़ी से हिंदी और अन्य भाषाओँ में अनुवाद कर सकता है.
6.किंगसॉफ्ट ऑफ़िस (Kingsoft Office):
इस ऐप के ज़रिए आप मोबाइल में वर्ड और एक्सेल जैसी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ़ाइल पर आसानी से काम कर सकते हैं.
7.ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड (Automatic call recorder):
अगर आप ऑडियो स्टिंग करना चाहते हैं या किसी महत्वपूर्ण कॉल को दोबारा सुनने के लिए रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है. ये ऐप कॉल आते ही खुद ही एक्टिव हो जाता है.
8.फ़्लैश एलईडी लाइट (Torch-Tiny Flashlight):
कैमरे की फ़्लैश लाइट को टॉर्च के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी रोशनी आपकी फ़ोन स्क्रीन की साइज़ और डिसप्ले सेटिंग पर निर्भर करती है.
9.स्वाइप की-बोर्ड (Swype Keyboard):
इस ऐप के ज़रिए की-बोर्ड पर स्वाइप करके तेज़ी से टेक्स्ट मैसेज लिखा जा सकता है. स्वाइप आपको शुरू में थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी आदत पड़ती जाती है आप तेज़ी से टेक्स्ट लिख पाते हैं.
10.ट्रू कॉलर (Truecaller):
Most useful android apps for Music and video
1.एमएक्स प्लेयर (MX Player): इस प्लेयर पर आप कई लोकप्रिय फॉर्मेट वीडियो को प्ले कर सकते है. वीडियो को ज़ूम करने की सुविधा भी है.
2.नेक्सजी टीवी (nexGTv): इसके ज़रिए मोबाइल पर टीवी का आनंद लिया जा सकता है. अगर कोई पसंदीदा शो छूट रहा है, तो मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और हो जाएगा टीवी तैयार.
3.बिगफ्लिक्स (BIGFLIX): इसके ज़रिए हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं की फिल्मों का आनंद लिया जा सकता है.
4.सावन (Saavn): इस ऐप के ज़रिए लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. चाहें तो आप इसमें प्ले-लिस्ट भी बना सकते हैं और हिंदी, अंग्रेज़ी या अन्य भाषाओं में गाने सुन सकते हैं.
Most useful android apps for Gaming
इस नकलची बिल्ली ने छोटे बच्चों को सबसे ज़्यादा आकर्षित किया है. जो आप इसके सामने कहेंगे, यह रिकॉर्ड कर आपको सुना देगी.
Most useful android apps for Instant messages
1.वॉट्सऐप (WhatsApp):
इससे अपने दोस्तों से ग्रुप चैट कर सकते हैं, दो लोग आपस में भी चैट कर सकते हैं, ऑडियो चैट भी कर सकते हैं
2.निंबज (Nimbuzz):
फ़ेसबुक और जीटॉक के दोस्तों की एक लिस्ट बनाने और उनसे एक ही जगह पर चैट करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.वाइबर (Viber): VOIP यानी इंटरनेट पर आवाज़ भेजने की तकनीक के ज़रिए सस्ती दरों पर कॉल की जा सकती है.
3.वीचैट (WeChat):
यहां आप एनिमेटेड स्माइली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ये खास ऐप्लिकेशन वीडियो चैट की सहूलियत भी देता है.
4.लाइन (Line):
Most useful android apps for Location and Navigation
1.गूगल मैप (Map):
इसमें करीब 200 देशों के नक्शे आपको मिल सकते हैं. एंड्रॉयड फ़ोन में यह प्री-लोडेड मिल सकता है या इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
2.जस्टडायल (Justdial):
इसके ज़रिए आप कहीं भी, कभी भी नज़दीकी एटीएम, होटल, रेस्तरां, टैक्सी वगैरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3.मैपमाईइंडिया (MapmyIndia):
Most useful android apps for Shopping
2.अमेज़ॉन (Amazon):
इस ऐप के ज़रिए आप अमेज़ॉन कस्टमर केयर सर्विस को आसानी से कॉल भी कर सकते हैं.
3.ओएलएक्स (OLX):
Most useful android apps for Photo Editing
1.पिक्सआर्ट (PicsArt):
इसके ज़रिए फ़ोटो पर आर्ट बनाने का मज़ा लिया जा सकता है.
2.कैमरा 360 अल्टीमेट (Camera360 Ultimate):
इसके ज़रिए आप फ़ोटो को संपादित करके क्लाउड यानी इंटरनेट स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं.
3.पिक्सलर-ओ-मैटिक (Pixlr-o-matic):
इस ऐप से आप देश के करीब 80 समाचार पत्र और पत्रिकाओं को पढ़ सकते हैं.
2.फ्लिपबोर्ड (Flipboard):
3.पॉकेट (Pocket):
Most useful android apps for Sport
1.क्रिकबज (Cricbuzz):
इसके ज़रिए किक्रेट लाइव स्कोर और इस खेल से जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारियां आपको मिल जाएंगी.
2.द स्कोर (theScore):
Memes meaning in Hindi