One Nation One Ration Card Yojana 2022 | Ration Card Online apply Kaise Kare?

One Nation One Ration Card Yojana 2022 – 1 जून 2020 से पूरे देश में One Nation One Ration card Yojana की शुरुआत हो गई है. इस करोड़ों लोगों को फायदा होगा. आपने किसी भी राज्य में Ration Card बनवाया हो आप उस राशन कार्ड से दूसरे राज्य में भी राशन ले सकते हैं.

One Nation One Ration Card Yojana 2020 | Ration Card online apply kaise kare?

One Nation One Ration Card Yojana 2022

One Nation One ration card योजना से उन लोगों को फायदा होगा जो कामकाज के लिए दूसरे state में जाते हैं. यह लोग अपने राज्य का राशन कार्ड अपनी साथ लेकर किसी भी राज्य में जाएंगे तो वहां से भी राशन ले सकेंगे. इसलिए आपको सिर्फ एक बार ही Ration card बनवाना होगा. इस योजना से यह लाभ होगा कि दूसरे राज्य में कामकाज के लिए जाने वाले लोगों को वहां जाकर नया राशन कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा.

उदाहरण के तौर पर अगर आप UP में रहते हैं और आपके पास यूपी का Ration card है और आप अपने कामकाज के वजह से दिल्ली में जाते हैं और वहां रहते हैं. आप उसी राशन कार्ड से दिल्ली में भी राशन ले सकते हैं. दिल्ली में आपको नया राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि How to apply for One Nation One ration Card? और Online Ration Card download कैसे कर सकते हैं.

Benefits of One Nation One Ration Card | स्कीम से क्या-क्या होगा फायदा?

  • स्कीम का सबसे बड़ा फायदा गरीबों को मिलेगा.
  • एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने वालों को मिलेगा फायदा.
  • फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी.
  • सभी राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने और प्वाइंट ऑफ सेल (Point of Sale, PoS) मशीन के जरिए अनाज बांटने की व्‍यवस्‍था जल्द शुरू होगी.
  • 85 फीसदी आधार कार्ड पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से जुड़ चुके हैं.
  • 22 राज्यों में 100 फीसदी पीओएस मशीन लग चुकी है.

Eligibility for Ration Card | राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो.
  • जिनकी उम्र 18 साल से कम है वह अपना नाम अपने परिवार के राशन कार्ड में ऐड कर सकता है.
  • अभी जो राशन कार्ड बनाए जा रहा है वह पात्र गृहस्थी रेशन कार्ड बनाया जाए रहे उसने परिवार में महिला का होना अनिवार्य है.

Types of Ration cards | राशन कार्ड के प्रकार

  • APL
  • BPL
  • AAY
  • पात्र गृहस्थी

Documents required for ration card | राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मुखिया की फोटो
  • ऐड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड, लाइट बिल, टेलीफोन बिल, बैंक पासबुक)

How to apply for One Nation One Ration Card?

रेशन कार्ड आप दो तरीकों से बना सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन. Ration Card online apply के लिए सभी राज्यों में अलग अलग Rules (नियम) हो सकते हैं. कुछ राज्य में आप खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ राज्यों में आपको जन सुविधा केंद्र CSC Center) पर जाना पड़ता है.

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की official website पर जाना है.
  • रेशन कार्ड आवेदन form download करें.
  • फॉर्म में मांगी गई सारी डिटेल सही तरीके से भरकर अपने राशन डीलर या फूड सप्लाई ऑफिस पर फॉर्म जमा करवा दें.
  • जब आपका राशन कार्ड तैयार हो जाएगा तो आप Online ration Card Download कर सकते हैं और अपने राशन डीलर, राशन शॉप या फूड सप्लाई ऑफिस के पास से भी अपना राशन कार्ड ले सकते हैं.
  • आप अपने Ration card की process को online भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

Official Website of Department of Food all State

हम यहां पर आपको सारे राज्यों के फ़ूड डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक दे रहे है. आप उस पर क्लिक करके सीधा अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. और साथ में ही अन्य जानकारी भी ले सकते हैं.

हम आपको बता दें कि सभी राज्यों में थोड़ा बहुत नियम अलग हो सकते हैं इसलिए अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर चेक कर ले.

Andaman and Nicobar Islandshttp://dcsca.andaman.go
Andhra Pradeshhttps://ap.meeseva.gov.in
Arunachal Pradeshhttp://www.arunfcs.gov.in
Biharhttp://sfc.bihar.gov.in
Chattisgarhhttps://khadya.cg.nic.in
Dadra and Nagar Havelihttp://epds.nic.in
Delhihttps://edistrict.delhigovt.nic.in
Gujarathttps://www.digitalgujarat.gov.in
Haryanahttp://saralharyana.gov.in
Himachal Pradeshhttp://admis.hp.nic.in
Jammu and Kashmirhttp://jkfcsca.gov.in
Jharkhandhttps://pds.jharkhand.gov.in
Karnatakahttps://ahara.kar.nic.in
Keralahttp://ecitizen.civilsupplieskerala.gov.in
Maharashtrahttps://rcms.mahafood.gov.in
Mizoramhttps://fcsca.mizoram.gov.in
Odishahttp://www.foododisha.in
Punjabhttp://punjab.gov.in
Tripurahttp://fcatripura.gov.in/
Uttar Pradeshhttps://fcs.up.gov.in
West Bengalhttps://wbpds.gov.in

Also Read – UP New Ration Card List 2022

तो दोस्तों, आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. One Nation One Ration Card Yojana 1 जून 2020 से पूरे देश में लागू हो गई है और हमने आपको यहां सारी डिटेल बताने की कोशिश की है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करेंगे और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट की रोजाना मुलाकात लेते रहिए.

Leave a Comment