OTT Full form in Hindi: Internet के आने से हमारी जिंदगी में काफी सारे बदलाव आए है. इंटरनेट ने हमारे कामों को काफी सरल कर दिया है. आजकल फिल्मे सिनेमा हॉल में नहीं बल्कि OTT Platforms पर रिलीज हो रही है. आपने बहुत सारे ott platforms in India के नाम सुने होंगे जैसे कि Netflix, Amazon prime, Hotstar etc.
बहुत से लोग ऐसे हैं जो नहीं जानते कि ott apps क्या है? ott का meaningक्या होता है? इस आर्टिकल में हम आपको ott meaning in Hindi और ott platforms के बारे में सारी जानकारी देंगे.
OTT Full form in Hindi | OTT platform kya hai?
OTT फुल फॉर्म Over-the-top होता है. ऐसे प्लेटफार्म जो internet के जरिए video content या media content हम तक पहुंचाता है.
दुनिया भर में मूवीस देखने या video content देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का ज्यादा उपयोग हो रहा है. दुनिया भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोकप्रिय हो रहे हैं ऐसे में भला भारत भी बच सकता है. पिछले कुछ समय में OTT Servise की लोकप्रियता भारत में भी बढ़ रही है.
OTT (Over-The-Top) Platforms के फायदे:
- इस पर Original content, Web series, movies, Documentary देख सकते हैं जो किसी अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है.
- ऐसे प्लेटफार्म पर कम कीमत पर high value content अपने यूजर को उपलब्ध कराया जाता है.
- ओटीटी कंटेंट देखने के लिए यूजर को केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी और एक हार्डवेयर डिवाइस की जरूरत होती है
- OTT के द्वारा अपने पसंद का कोई भी कंटेंट, किसी भी जगह देखा जा सकता है
- लोग अपनी पसंद के अनुसार OTT Apps का उपयोग कर सकते हैं.
- ott content को कहीं से भी access कर सकते हैं और अपने मनपसंद programs अपने समय के मुताबिक देख सकते हैं.
OTT Services के प्रकार
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी हद तक Video-on-demand लिए के लिए ज्यादा यूज होता है. इसके मुख्य तीन प्रकार है.
1. TVOD – Transactional Video on demand
इस प्रकार की सर्विस में किसी फिल्म या टेलीविजन शो एक बार देखने के लिए किराए पर दिए जाते हैं. Transactional video on demand उपयोगकर्ताओं को “pay-per-view” आधार पर सामग्री देखने का शुल्क लेता है।
2. AVOD – Advertising Video on Demand
इस प्रकार की OTT services मे user को मुफ्त content प्रदान किया जाता है जिसके बदले user को video ads देखना पड़ता है। इस प्रकार में यूजर advertisement को skip नहीं कर सकता.
3. SVOD – Subscription Video on Demand
इस प्रकार में user को video streming content को देखने के लिए paid subscription लेना पड़ता है. एसी सर्विस का मासिक या वार्षिक subscription ले सकते हैं. Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म ग्राहकों को Subscription के आधार पर अपनी सुविधा देते है.
Read also: What is full form of CVV?
OTT Platforms in India
पिछले कुछ समय से भारत में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग बढ़ रहा है. धीरे-धीरे लोगों में ये लोकप्रिय होता जा रहा है. यह प्लेटफार्म अपने user को Movies, web series, TV show, Documentary, Live tv आदि देखने की सुविधा देते हैं.
यहाँ कुछ OTT Platforms दिए गए है जो भारत में काफी लोकप्रिय है:
- Netflix
- MX Player
- Amazon Prime Video
- Hotstar
- Voot
- Zee5
- SonyLive
- ALTBalaji
7 thoughts on “OTT Full form in Hindi | OTT platform kya hai?”