Rajiv Gandhi Career Portal: राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान राज्य के 9 से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन के लिए बनाया गया है. Rajiv Gandhi Creer Guidance Portal की शुरूआत राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति योजना, रोजगार योजना और वोकेशनल कोर्सेज के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बनाया गया है.
हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 की वजह से पूरे देश में स्कूल और कॉलेज बंद है लेकिन सरकार प्रयास कर रही है कि छात्रों को ऑनलाइन मार्गदर्शन मिलता रहे. आज हम किस आर्टिकल में आपको Raj career portal में लॉगिन कैसे करना है? rajcareerportal.com पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है? कौन-कौन सुविधाएं उपलब्ध है? इन सब के बारे में सारी जानकारी बताएंगे
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan की शुरुआत 6 फरवरी 2019 को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की गई थी. राजस्थान करियर गाइडेंस पोर्टल यूनिसेफ के सहयोग से सबसे पहले राजस्थान में बनाया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को घर बैठे महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन मिल सकेगी.
Raj Career Portal Youtube चैनल के माध्यम से पोर्टल के बारे में जान सकते हैं. साथ में अध्यापक भी जान सकते हैं कि किस तरह से बच्चों के साथ कैरियर मार्गदर्शन किया जा सकता है.
Rajiv Gandhi Creer Portal Details in Hindi
Name | राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान |
Launched by | शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा |
Portal Launch Date | 6 फरवरी 2019 |
Purpose | छात्रों को बेहतर करियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें |
Beneficiary | कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थी |
Official website | https://rajcareerportal.com/ |
Rajasthan Career App
Raj Career Portal द्वारा मोबाइल यूजर के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन बनाया गया है. Google Play Store पर जाकर Rajasthan Career App फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. अब अपने मोबाइल से ही कैरियर संबंधित सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
Rajasthan Career App Details
Name | Rajasthan Career portal |
Size | 22 MB |
Required Android | 4.1 and above |
Last Updated | 25 September 2020 |
Download Link | Click Here |
Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration कैसे करे?
विद्यार्थी यूनिक आईडी शाला दर्पण आईडी और स्कूल रजिस्टर नंबर से मिलकर बना है. उदाहरण के लिए अगर आपके शाला दर्पण आईडी 223959 है और विद्यार्थी स्कूल रजिस्टर नंबर 425 है तो लॉगिन करने के लिए विद्यार्थी यूनिक आईडी 223959425 होगी.
लॉगइन करके कैरियर कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेज और छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी मिलेगी अगर आपको विद्यालय की शाला दर्पण आईडी नहीं पता है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें.
Raj Career Portal Rajasthan Login ID and Password
राजीव गांधी करियर पोर्टल पर Login करने के लिए विद्यार्थियों के पास Logon ID और Password की जरूरत होगी. लॉगइन आई.डी. में आपको विद्यार्थी यूनिक आईडी होगी जो कि हमने अभी आपको बताया विद्यार्थी यूनिक आईडी शाला दर्पण आईडी और शाला रजिस्टर नंबर मिलाकर बनती है.
Rajiv Gandhi Career Portal Password: जब आप पहली बार लॉगइन कर रहे हो तो आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी राजीव गांधी करियर पोर्टल पासवर्ड सबके लिए डिफॉल्ट 123456 रखा गया है जब आप पहली बार लॉगिन करोगे तब आप इसे बदल सकते हो और अपने हिसाब से नया पासवर्ड आप रख सकते हैं.
Rajiv Gandhi Career Portal Login
- Login करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले राजीव गांधी करियर पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- raj career portal के होम पेज परआपको Student Unique Id और Password दर्ज करके लॉगइन करना होगा.
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें निम्न प्रकार menu संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है
अगर आपको Rajiv Gandhi Career Portal Login करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें. विद्यार्थी राजीव गांधी करियर पोर्टल राजस्थान और राजीव गांधी करियर पोर्टल न्यूज चैनल दोनों के माध्यम से कैरियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Rajiv Gandhi Career Portal Youtube channel पर 10 अप्रैल से ही वीडियो आना शुरू हो गई है. यूट्यूब चैनल पर live session भी किया जा रहा है.
राजीव गांधी करियर पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें?
जब आप Rajiv Gandhi Career Portal पर लॉगइन करोगे तो आपके सामने एक डैशबोर्ड आ जाएगा. जहां पर सभी जानकारी उपलब्ध है. यहां पर बताया गया है कि आप इस पोर्टल पर 460 से अधिक करियर, 6400 से अधिक कॉलेज, 1050 से अधिक प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेज और 930 से अधिक छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भारत और 13 देशों के दो लाख से अधिक शैक्षणिक कोर्सेज के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
राजस्थान करियर पोर्टल के डैशबोर्ड पर आपको निम्नलिखित Menu देखने को मिलेंगे. इनमे से आपको जिसके अंतर्गत जानकारी चाहिए उस पर Click करना है.
यह भी पढ़े – Rajasthan Ration Card List 2020
- कैरियर संबंधी जानकारी
- कॉलेज संबंधी जानकारी
- प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी
- छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता और फैलोशिप संबंधी जानकारी
कैरियर संबंधी जानकारी
कैरियर संबंधित जानकारी पर क्लिक करके विद्यार्थी प्रोफेशनल फॉर वोकेशनल कोर्स के बारे में जान सकते हैं. प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत एलाइड मेडिकल साइंस, आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग, आर्ट एंड डिजाइन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर एंड फूड साइंस, एनिमेशन, कानूनी सेवा, जर्नलिज्म, फाइनेंस एंड बैंकिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, मेडिकल साइंस, शिक्षा और शिक्षण, स्वास्थ्य और कल्याण, टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट सर्विसेज अधिकारी और संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.
कॉलेज संबंधी जानकारी
इस मेनू में आपको स्कूली शिक्षा के बाद किस क्षेत्र में या कॉलेज में पढाई करना चाहते है उस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है यहाँ से आप कॉलेज सम्बंधित जानकारी ही हासिल कर सकते है. यहाँ से अन्य देश जैसे की यूनाइटेड स्टेट्स, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा, अमेरिका आदि विभिन्न देशो के कॉलेजों के सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी
प्रवेश परीक्षा सम्बंधित जानकारी पोर्टल में आप GATE, BCA, Banking & Finace, MBA, B.Voc, B.Sc., JNTU-M.Sc इत्यादि की Entrance Exam की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें आपको General information, Exam pattern, Syllabus, Available seat, Exam center Eligibility, Important dates आदि की जानकारी मिल जाएगी.
छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता और फैलोशिप संबंधी जानकारी
यहाँ से आप Scholarship, Competition और Fellowship के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें आप General Information, Application Procedure, Selection process, Important dates और अन्य जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.