RFT Signed by State का क्या मतलब है? Full-Form of RFT – PM Kisan Yojana 2022

RFT Signed by State: क्या आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी है? तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी जरूरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बहुत सारे किसानों ने अपना आवेदन किया है. दोस्तों, आपको बता दे की सरकार द्वारा ऑगस्ट 2020 तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रूपये की 6 किस्त जारी की जा चुकी है.

बहुत सारे किसानों को पैसा मिल चुका है लेकिन बहुत सारे ऐसे भी किसान हैं जिनके पैसे अभी तक नहीं आए. अगर आपके पैसे भी नहीं आए और आपके फॉर्म में RFT Signed by State लिखा नजर आता है तो यह जानकारी आपको पढ़नी चाहिए.

RFT Signed by State का क्या मतलब है?

आपको बता दे की अब तक (अगस्त 2020) इस योजना के तहत 9,52,36,258 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, इनमें से अब भी बहुत से किसान ऐसे है जिनकी एक भी किस्त (1st instalment ) नही आई है या जिनकी प्रथम किस्त तो आ गई है लेकिन 2nd, 3rd, 4th या 5th instalment नहीं पहुंच पाई है.

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करते है तो आपको RFT Signed by State लिखा हुवा मिलता है. RTF का full form है Request For Transfer.

RFT Signed by State का क्या मतलब है? Full-Form of RFT - PM Kisan Yojana

जब आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करते हैं तो कई बार आपको RFT Signed by State 1st, 2nd, 3rd, 4th या 5th instalment नजर आता है. तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है. क्युकी आपके बैंक खाते में जल्द ही सरकार दवरा आपकी क़िस्त 2000 रूपये भेजे जायेंगे.

RFT यानी कि Request For Transfer का मतलब यह है कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आवेदन फॉर्म की जांच हो गई है. जो सही पाया गया है. इसके बाद वह सरकार से अनुरोध करता है कि लाभार्थी के अकाउंट में पैसे भेजे जाए.

Beneficiary status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
  • Farmer corner में से Beneficiary status पर क्लिक करें.
  • अब आपको Aadhar Number / Account Numer / Mobile Number मैं से कोई एक को दर्ज करना है.
  • सबसे पहले ऑफिशियल https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
  • Farmer corner में से Beneficiary status पर क्लिक करें.
  • अब आपको Aadhar Number / Account Numer / Mobile Number मैं से कोई एक को दर्ज करना है.
  • अब Get data पर क्लिक करें.
  • आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी.

FAQs about RFT Signed by State

RFT Signed by State का क्या मतलब है?

RFT यानी कि Request For Transfer का मतलब यह है कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आवेदन फॉर्म की जांच हो गई है. जो सही पाया गया है. इसके बाद वह सरकार से अनुरोध करता है कि लाभार्थी के अकाउंट में पैसे भेजे जाए.

RFT की फुल फॉर्म क्या है?

RFT की फुल फॉर्म Request For Transfer है.

Rft Signed by State Government इसका क्या मतलब है?

यदि आपके पीएम किसान योजना फॉर्म में Rft Signed by State Government लिखा नजर आता है इसका मतलब है कि राज्य सरकार द्वारा के फॉर्म की जांच कर ली गई है जो सही पाई गई है.

Leave a Comment