RTE Gujarat Admission 2021-22 apply online | Application form | School list | Admit card

RTE Gujarat Admission 2021-22: गुजरात राज्य में आरटीई गुजरात के तहत कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गए हैं. इस योजना के तहत किसी भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन होने पर स्कूल की फीस नहीं भरनी पड़ती, साथ ही यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, किताबें सब का खर्च सरकार सीधा बच्चे के बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.

Right to Education (RTE) के तहत कोई भी गरीब परिवार या आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे किसी भी स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं इसकी संपूर्ण fees सरकार द्वारा दी जाती है साथ ही स्टेशनरी खर्च भी सरकार भुगतान करती है.

आज हम RTE Gujarat Admission 2021-22 प्रवेश के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे. इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप आपको समझाएंगे की RTE Gujarat Online apply 2021 कैसे करना है इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है? और साथ ही महत्वपूर्ण डेट्स के बारे में बताएंगे. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

RTE Gujarat Admission 2021-22

गुजरात सरकार द्वारा द राइट्स ऑफ चिल्ड्रन दो एंड कंपलसरी एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत किसी भी प्राइवेट स्कूल में 25% जगह पर गरीब और पिछड़े परिवार के बच्चों को को कक्षा 1 में एडमिशन देने की योजना लागू है. 1 जून 2021 के दिन जिस पर बच्चे के 5 साल पूर्ण होते हैं वह इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

Provided byOffice of the Director of State Primary Education
Admission NameRTE Admission 2021-22
Mode Of ApplicationOnline
Online Application Date25/06/2021
Purpose of schemeTo provide free education for children
Official websitehttps://rte.orpgujarat.com/

Download RTE Admission Notification

Gujarat rte admission 2021-22 notification आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिसूचनाnotification में सभी जानकारी उपलब्ध है। आप इसे नीचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

Download official notification rte Gujarat 2021

Important Dates Of RTE Gujarat Admission

इस बार कोविड-19 की वजह से प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है. किसी को भी Application Form PDF की प्रिंट जमा करवानी नहीं पड़ेगी. परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने online application start करने की महत्वपूर्ण तारीख जारी कर दी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन आवेदन कर सके. हम आपको RTE Gujarat 2021-22 start dates के बारे में जानकारी साझा करेंगे.

प्रक्रियासमय अवधिImportant Dates
वर्तमान पत्र विज्ञापन देने की तारीखदिन-120/06/2021
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए दिनदिन-421/06/2021 to 24/06/2021
ऑनलाइन आवेदन के दिनदिन-1125/06/2021 to 05/07/2021
जिला स्तर पर ऑनलाइन फॉर्म की जांच करके अप्रूव/रिजेक्ट करने की समय अवधिदिन-0506/07/2021 to 10/07/2021
प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण15/07/2021

Required Documents | जरूरी दस्तावेज

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जिसे आप पहले से ही भैया कर ले रेडी कर ले जरूरी दस्तावेज कुछ इस तरह है

  • निवासी प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की नकल
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

RTE Gujarat के लिए पात्रता

वे उम्मीदवार जो आरटीई गुजरात के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पात्रता मानदंड पूरा करना होगा। पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • बच्चों की उम्र 5 साल होनी चाहिए
  • बच्चों का जन्म 2 जून 2015 से 1 जून 2016 के बीच होना चाहिए
  • आरटीई गुजरात आय सीमा
    • एसटी / एससी वार्षिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष
    • ओबीसी के लिए वार्षिक आय 1 लाख रुपये प्रति वर्ष
    • सामान्य के लिए 68,000 रुपये प्रति वर्ष

RTE Gujarat Admission 2021-22 apply online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rte.orpgujarat.com पर जाएं
  • उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
  • नया फॉर्म भरने के लिए न्यू एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें. आपके सामने Form-A खुल जाएगा.
RTE Gujarat Admission 2020-21 apply online | Application form | School list | Admit card
  • Form-A: इसमें आपको बच्चे की, माता-पिता की और बैंक अकाउंट की सारी जानकारी सही तरीके से भरना है. उसके बाद Next Step पर क्लिक करें.
  • Form-B: यहां पर आपको एड्रेस की पूरी जानकारी भरनी है. अपना लोकेशन गूगल मैप में से सिलेक्ट कर सकते .हैं इसके बाद जरूर इंफॉर्मेशन भरने के बाद नीचे दिए गए Next Button पर क्लिक करें.
RTE Gujarat Admission 2020-21 apply online | Application form | School list | Admit card
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर आएगा उसे नोट कर ले एप्लीकेशन नंबर से आप किसी भी समय अपनी एप्लीकेशन को एडिट कर सकते हैं.
  • School Selection: अब आपको School list बताएगा. उसमें से अपने नजदीकी स्कूलों को सिलेक्ट करें. उसके बाद Next Step पर क्लिक करें.
RTE Gujarat Admission 2020-21 apply online | Application form | School list | Admit card
  • सभी जानकारी चेक करके कंफर्म बटन पर क्लिक करें. एक बार confirm करने पर फिर आप अपने एप्लीकेशन में कोई बदलाव नहीं कर सकते.
RTE Gujarat Admission 2020-21 apply online | Application form | School list | Admit card
  • Confirm क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा. print बटन पर क्लिक करके आप अपनी एप्लीकेशन का प्रिंट निकाल सकते है.

rte gujarat check application status

आप अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं, आरटीई गुजरात आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

Step-1: आरटीई गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट खोलें

Step-2: होम पेज के बाईं ओर दिए गए “आवेदन स्थिति” बटन पर क्लिक करें

Step-3: “Application number” और “birth date” दर्ज करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step-4: आपको अपने आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर मिल जाएगी।

RTE Gujarat Shool List

आप इस योजना के तहत सभी School List 2021 देख सकते हैं. RTE Gujarat Shool List देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. चलिए आपको बताते हैं स्कूल लिस्ट कैसे चेक करना है?

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  • स्कूल लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपने जिला, तहसील और गांव को सिलेक्ट करें.
  • उसके बाद Search बटन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने Shool list आ जाएगा.

Also, Read
Vahali Dikri Yojana Gujarat 2020

Leave a Comment