Sakhi Mandal (स्व सहाय जूथ): गुजरात सरकार ने हाल ही में Mukhyamantri Mahila Utkarsh Yojana लॉन्च की है। इस योजना के तहत गुजरात में महिओ को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये का लॉन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला Sakhi Mandal (स्व सहाय जूथ) की सदस्य होनी चाहिए। इस योजना में 50 हजार ग्रामीण और 50 हजार शहरी इलाके की महिलाओं को कवर किया जाएगा।अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है पर आप स्व सहाय जूथ की की सदस्य नही है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Sakhi Mandal kaise banana है? साथ मे हम ये भी जानेंगे कि कोनसे Document की आवश्यकता होगी।
मिसन मंगलम । Mission Mangalam
गुजरात राज्य की सुवर्ण जयंती वर्ष 2010 में माननीय नरेंद्र मोदीजी द्वारा मिसन मंगलम अभियान की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य यह था कि गरीबी में जी रहे परिवारों के सदस्यों को Sakhi mandal/ स्व-सहाय जूथ में संगठित करके बैंको और लघुधिरान से जोड़कर स्व रोजगार प्रदान करना। मिशन मंगलम के कार्यान्वयन के लिए Gujarat Livelihood Promotion Company (GLPC) की स्थापना अप्रेल 2010 में कई गई।
गुजरात में जो भी Sakhi Mandal/ स्व-सहाय जूथ है उसका कार्यान्वयन यह कंपनी करती है।
मिसन मंगलम कार्य प्रक्रिया
Mobilization
- समूह का गठन, प्राथमिक प्रशिक्षण
- बैंक खाता खुलवाना,नियमित बचत, नियमित बैठक
- आंतरिक उधार, ऋण की वसूली
- 6 महीने होने पर ग्रेडिंग, नियमित हिसाब रखना
Microfinance
- BPL जूथो को रिवोल्विंग फंड
- बैंक के जरिये केश क्रेडिट लॉन
- जरूरत के हिसाब से सदस्यो को लॉन
Micro Enterprises / रोजगारी
- कौशलवर्धक तालीम
- फाइनांशियल कनेक्शन
- मार्किट के साथ कनेक्शन
Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana