Shauchalay Online Registration Form 2022 – हेलो दोस्तों आज हम आपको Shauchalay के लिए Online Application कैसे करें उसके बारे में बताएंगे. हम सब जानते हैं कि सरकार द्वारा पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है. इस मिशन को लोगों का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
वर्तमान में सरकार की तरफ से Swachh Bharat Mission के अंतर्गत Toilet बनाने के लिए ₹12000 दिए जा रहा है अगर आपके घर में शौचालय नहीं है तो इस योजना के अंतर्गत शौचालय का निर्माण कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि Shauchalay Online Application कैसे करना है? साथ ही कौन-कौन लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
Shauchalay Online Registration 2022 कैसे करें?
Swachh Bharat Mission के अंतर्गत शौचालय के लिए online application registration शुरू हो चुके हैं. अगर आपके घर में शौचालय नहीं है और आप स्वच्छ भारत मिशन टॉयलेट के अंतर्गत शौचालय बनवाना चाहते हैं. तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हम आपको स्टेप बाय स्टेप Swachh Bharat Mission Toilet Application Form कैसे करें उसके बारे में बताएंगे.
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
- आपके सामने एक होम पेज खुलेगा उसमें आपको “New Applicant” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा. इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर के Register पर क्लिक करें.
- Register पे क्लिक करते ही आपके सामने Login ID शो होगी जिसे आप नोट कर लीजिए.
- अब आपको लॉगइन के लिए पासवर्ड create करना होगा इसके लिए आप Applicant Get One Time Password पर क्लिक करें.
- अपना Login ID और Email ID लिखकर Send ऑप्शन पर क्लिक करें करना होगा. आपको पासवर्ड ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर थ्रू मिल जाएगा.
- अब आपको Login ID और Password के साथ लॉगिन करना है और एक बार आपको पासवर्ड चेंज करना पड़ेगा.
- अब आपके ब्राउज़र में Swachh Bharat Mission Toilet Application Form खुल जाएगा. जिसमें आपको Form-A और Form-B की सारी डिटेल फिल करनी है.
- Form-A में अपना स्टेट डिस्ट्रिक्ट जिला तालुका और वार्ड नंबर सिलेक्ट करना है.
- Form-B में आपका नाम, पति या पिता का नाम, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट खाता विवरण के साथ फोटोज अपलोड करनी होगी.
- सारी डिटेल फिल करने के बाद फॉर्म के नीचे दिए गए I Agree को चिन्हित करें और Apply पर क्लिक करें.
- यदि आपकी सारी जानकारी सही तरीके से फील की है तो आपके सामने एकपॉप अप विंडो आएगा, उस पर Ok करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. साथ ही आप अपनी पावती/पर्ची का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Elegibilty For Shauchalay Online Registration Form
- गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी इस योजना के पात्र होंगे.
- इस योजना में उन लोगों को लाभ मिलेगा जो नए शौचालय निर्माण कर रहे हैं
- जिन लोगों के पास पहले से ही शौचालय है वह लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते
Required Document For Swachh Bharat Mission Toilet
- Aadhar Card
- Bank Passbook
- Address Proof
- Toilet’s Photograph
Shauchalay Online Registration 2022 Benefits
- इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹12000 की राशि दी जाएगी.
- इस योजना की वजह से लोगों को बाहर खुले में शौच में नहीं जाना पड़ेगा.
- खुले में शौच बंद होने से बहुत सारे रोग फैलने से रुकेंगे.
तो दोस्तों, आज हमने आपको Swachh Bharat Mission के अंतर्गत Shauchalay online registration form कैसे भरें? उसके बारे में सारी जानकारी दी है. अगर आपको कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट जरूर करें हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें:
– PM Kisan Samman Nidhi Yojana
– Birth Certificate Online