SSSM ID MP Samagra Portal | MP Samagra ID Search by Name

SSSM ID Online Search | Madhya Pradesh Samagra Portal | Madhya Pradesh SSSM ID Search by Name | SSSM Family ID Number | मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल आईडी | SSSM ID Download Online | samagra.gov.in portal

SSSM ID MP ऐसी आईडी है जिसके जरिये मध्य प्रदेश के लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है। Samagra Samajik Suraksha Mission के अंतर्गत मध्य प्रदेश के वृद्धजन, गरीब, बीपीएल परिवार और कन्याओ के लिए Samagra ID बनायीं गयी है।

सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ आम जनता, कमजोर वर्ग को मिले इस लिए सभी योजनाओ में बेहतर तालमेल के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा “समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम” चलाया जा रहा है।

इस आर्टिकल में हम आपको MP Samagra ID ऑनलाइन कैसे बनायीं जाती है? और अगर आपकी SSSM आईडी है तो SSSM ID Search कैसे करते है? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

SSSM ID Madhya Pradesh 2021

Samagra Yojana के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नागरिको की Samagra ID बनाई जाती है। समग्र आईडी की मदद से नागरिक राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओ का लाभ ले सकता है। इस लिए मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए SSSM ID महत्वपूर्ण है। जिस तरह आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है, उसी तरह मध्य प्रदेश के लोगो के लिए SSSM आईडी होना आवश्यक है।

समग्र आईडी दो प्रकार की होती है, पहली SSSM family ID इसमें 8 अंको का कोड होता है। और दूसरी सदस्य आईडी जिसमे 9 अंको का कोड होता है जो परिवार के सभी सदस्यों को दी जाती है।

Samagra ID Highlight

Scheme NameSSSM ID (समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम)
Launched byराज्य के मुख्यमंत्री
Stateमध्य प्रदेश
Samagra ID Card TypeFamily ID card & Person ID Card
Departmentसमाज कल्याण विभाग
Registration Date उपलब्ध है
Registration Modeऑनलाइन पंजीकरण
Official Websitehttp://samagra.gov.in/

Madhya Pradesh Samagra Portal 2021

Samagra Portal MP से पर परिवार के सदस्य अपना online registration कर के SSSM ID पा सकते है। आईडी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है। राज्य का कोई भी नागरिक ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी समग्र आईडी सर्च कर सकता है। और राज्य सरकार द्वारा चली जा रही कोई भी योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है।

मध्य प्रदेश के जिन लोगो ने समग्र पोर्टल पर SSSM ID बनायीं है, उनका डेटा राज्य सरकार के पास पहुंच जाता है। Samagra ID की मदद से राज्य सरकार को छात्रवृति, विधवा सहाय, कमजोर वर्ग, गरीब परिवार, विवाह सहायता और पेंशन जैसी सामाजिक सहाय की राशि लाभार्थी को पहुंचने में आसानी होती है।

SSSM ID Aplication Form

समग्र आईडी मध्य प्रदेश के लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीको से समग्र आईडी बनवा सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन समग्र आईडी बनाने के लिए आप समग्र पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है उसके बारे में हमने आगे इस आर्टिकल में बताया है।

Samagra ID बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • 10वी की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

SSSM ID के लिए Samagra Portal पर आवेदन कैसे करे?

मध्य प्रदेश के जो लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Samagra Portal वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘समग्र नागरिक सेवा‘ का ऑप्सन दिखाई देगा इसके निचे आपको परिवार को पंजीकृत करने के विकल्प पे क्लिक करना होगा।
SSSM ID MP Samagra Portal
  • इसके बाद आपके सामने SSSM ID Registration Form खुल जायेगा.।
  • अब आपको Address सम्बंधित और परिवार सम्बंधित विवरण भरकर जरुरी दस्तावेज उपलोड करने है।
SSSM ID MP Samagra Portal
  • Address सम्बंधित विवरण – इस विभाग में आपको जिल्ला, स्थानीय क्षेत्र, गांव, घर नंबर, जाती आदि जानकारी भरनी होगी।
  • परिवार सम्बंधित विवरण – इस विभाग में आपको नाम, जन्मतिथि, आयु, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी भरनी होगी।
  • तीसरे विभाग में आपको परिवार के मुख्या से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद Add Member क्लिक करके परिवार के सदस्यों को शामिल करना होगा और उसके सम्बंधित जरुरी विवरण भरना होगा।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Register Application पर क्लिक करना होगा इस तरह पंजीकरण पूरा होगा।

SSSM ID Search कैसे करे?

अगर आप अपने परिवार की Samagra ID Search करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके से खोज सकते है।

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज पर आपको Know your Family ID का एक विभाग दिखाई देगा।
  • इसके निचे दिए गए किसी भी विकल्प को चुन कर आप अपने परिवार की आईडी देख सकते है।
    • समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने
    • सदस्य आईडी से परिवार एवं सदस्यों की जानकारी देखे
    • परिवार आईडी द्वारा
    • परिवार सदस्य आईडी द्वारा
    • आधार नंबर द्वारा
    • मोबाइल नंबर द्वारा
    • बैंक अकाउंट नंबर द्वारा

SSSM ID Search by Name

आप अगर अपने Name से ID Search करना चाहते है, तो इसके लिए पोर्टल पर कोई सुविधा नहीं दी गयी है। आप ऊपर बताये गए कोई भी तरीके से अपनी या अपने परिवार की समग्र आईडी जान सकते है। SSSM ID Search by Name का विकल्प आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे कही नहीं दिखाई देगा।

SSSM Family ID जानने के अन्य तरीके

  • जिसके पास इ-राशन कार्ड है उसमे परिवार के सभी सदस्यों की समग्र आईडी अंकित है।
  • आप अपने स्कूल का गत वर्ष (२०१३-१४) का क्लास-वार छात्रों की सूची देख अपना समग्र आईडी जान सकते हैं।
  • परिवार में किसी भी सदस्य की आईडी से आप अन्य सदस्य की आईडी भी आसानी से जान सकते है।
  • अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना समग्र आईडी नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते है।

समग्र आईडी के लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी आवस्यक है।
  • Samagra ID की मदद से राज्य के सभी नागरिको का डेटा सरकार के पास मौजूद है. इस डेटा से सरकार को पता चलता है की योजना का सही हकदार कौन है? जिस से सही लोगो को योजना का लाभ मिलता है।
  • किसी भी योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधा लाभार्थी के बैंक कहते में जमा की जाती है।
  • सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने की वजह से योजना में पारदर्शिता आती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए समग्र आईडी होना आवश्यक है।
  • मध्य प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने के दौरान भी लोगों से उनकी समग्र आईडी दर्ज करनी होती है।

यह भी पढ़े: RFT Signed by State का क्या मतलब है? Full-Form of RFT – PM Kisan Yojana 2021

Leave a Comment