UP Ration Card New List 2022 @fcs.up.nic.in – उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य और रसद विभाग ने UP Ration Card नई लिस्ट जारी की है. “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” (NFSA)” के तहत यह नई राशन कार्ड लिस्ट जारी की है. उत्तर प्रदेश के जिन लोगों ने New Ration Card के लिए आवेदन किया था, वह लोग इस नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
यूपी का नागरिक जो राशन कार्ड की श्रेणी में आता है, अपना नाम FCS उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.fcs.up.nic पर यूपी राशन कार्ड सूची जिले-वार (UP Ration Card List District-Wise) में देख सकता है.
दोस्तों अगर आपने भी यूपी New Ration Card के लिए अप्लाई किया था तो आप भी अपना नाम इस नई लिस्ट में देख सकते हैं. हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आपका नाम कैसे देखना है.
UP Ration Card New List 2022
उत्तर प्रदेश सरकार ने मार्च 2022 के महीने में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नाम की सूची जारी की है. राशन कार्ड द्वारा, वे परिवार जो एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड सूची में हैं, वे सस्ती या रियायती कीमतों पर आवश्यक अनाज का लाभ उठा सकते हैं. जिन आवेदकों ने यूपी Ration Card NFSA 2022 के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर खाद्य आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा तैयार की गई सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2022
योजना | यूपी राशन कार्ड (New List) |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | खाद्य और सुरक्षा विभाग |
लाभार्थि | BPL, APL, AAY राशन कार्ड-धारक |
सरकारी वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in/ |
UP New Ration Card List में अपना नाम कैसे खोजे ?
राशन कार्ड नई सूची में अपना नाम ढूंढना बहुत ही आसान है अगर आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप UP Ration card online portal पर नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें.
Open the Official website www.fcs.up.gov.in | सबसे पहले ऑफिशल Aapurti UP FCS वेबसाइट पर जाइए
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की “खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार” की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा.
Find the NFSA link on the home page
आपके सामने www.fcs.up.gov.in का होम पेज खुला हुआ होगा. उसमें दाएं और “एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची” लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है जिस तरह नीचे इमेज में बताया गया है.
Select the District from the list
NFSA Eligibility List (एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची) खुलने के बाद आपके सामने यूपी के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी. उसमें से आपको अपने जिले को सिलेक्ट करना है. आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.
Now select the area Town or Village
अब यहां पर आपको गांव और शहर की अलग-अलग दो सूची दी जाती है. आप अपने मुताबिक अगर गांव से है तो गांव के लिस्ट में से अपना गांव पसंद करें अगर शहर से है तो शहर के लिस्ट में से अपना शहर या टाउन पसंद करें.
Now find distributer Name
अब इस स्टेप में आपको अपने राशन दुकानदार वितरक को खोजना होगा उसके सामने आपकी श्रेणी के अनुसार पात्र गृहस्थी या अंत्योदय पर क्लिक करें.
Find your name in the UP Ration Card List
अब आपको सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट दिखाई देगी. यहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आपका नाम सूची में है या नहीं.
यहां पर आप अपने नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण देख सकते हैं.
तो दोस्तों अब आप जान गए होगे की राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करना है. अब हम जानते हैं कि न्यू राशन कार्ड के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट आवश्यक है.
Documents Required for UP New Ration Card
UP FCS Ration card list के लिए नए आवेदन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचियां निम्नानुसार हैं.
- Aadhar Card
- Applicant Caste Certificate
- The income proof of the applicant
- Passport Size Photograph
- Pan Card
- Bank Statement or Passbook
- Electricity Bill
How to Apply for Birth Certificate Online
Eligibility for Uttar Pradesh New Ration Card
- जो परिवार उत्तर प्रदेश राज्य में रह रहे हैं वे केवल उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
- राशन कार्ड परिवार के मुखिया सदस्य को जारी किया जाएगा.
- आवेदक किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड धारक नहीं होना चाहिए.
Toll Free Number For Ration Card related information
- 1800 1800 150
- 1967
Frequently Asked Questions about UP Ration card
How can I download Ration card?
पहले ऑफिशल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर जाइए.
यहां पर आपको राशन कार्ड की सूची मिलेगी उनमें से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
How can I check my ration card status online?
सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाइए. दाएं और आपको “एन.एफ.एस.ए. पात्रता की सूची” दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें उसके बाद अपना डिस्ट्रिक्ट गांव या शहर सिलेक्ट करके अपने ration card online status चेक कर सकते हैं.
Who is eligible for ration card?
Eligibility criteria For Permanent UP Ration Card
जो परिवार उत्तर प्रदेश राज्य में रह रहे हैं वे केवल उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
राशन कार्ड परिवार के मुखिया सदस्य को जारी किया जाएगा.
आवेदक किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड धारक नहीं होना चाहिए
तो दोस्तों, आशा रखता हूं कि अब आपको समझ आ गया होगा कि UP New Ration Card List 2022 मैं अपना नाम कैसे चेक करना है. साथ ही में यह भी पता चल गया होगा कि राशन कार्ड के आवेदन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट आवश्यक है. यदि आपको यहां इंफॉर्मेशन अच्छे लगे तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. साथ ही ऐसी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Newsfactsnow की मुलाकात लेते रहिए