Domicile Certificate क्या होता है और इसे कैसे बनवाएं ?

अगर आप स्टूडेंट है या नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपने Domicile Certificate के बारे में सुना ही होगा. यह एक आवश्यक दस्तावेज है जिसकी हर किसी को कही न कही जरूर पड़ती है. Domicile Certificate meaning in Hindi में इसे मूल निवास प्रमाण पत्र कहते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल से Domicile Certificate meaning के बारे में बताएँगे. online domicile certificate कैसे बनाये इसके बारे में भी सही जानकारी हासिल करेंगे. इसके लिए आपको कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी ये सब जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.

Domicile Certificate Kya Hai ? Domicile Certificate kise kahte hai

Domicile Certificate Kya Hai ? Domicile Certificate kise kahte hai

Domicile एक सरकारी सर्टिफिकेट होता है जिसमें यह दर्शाया जाता है कि आप इस राज्य में इस एड्रेस के रहने वाले हैं. यह एक तरीके से आपके निवासी होने का सबूत है. Domicile Certificate को हम Address Proof के तौर पर भी इस्तेमाल करते है.

Domicile certificate meaning in Hindi

Domicile certificate meaning in Hindi क्या होता है? हिंदी में इसे मूल निवासी प्रमाण पत्र या अधिवास प्रमाणपत्र कहा जाता है. अगर आपसे कोई Residential certificate के बारे में पूछे तो इसका मतलब Domicile Certificate होता है, जिसका hindi meaning होता है मूल निवासी प्रमाण पत्र.

अब आप Domicile certificate meaning in hindi का मतलब तो जान गए. तो अब यह भी जान लेते है की निवासी प्रमाण पत्र की जरुरत कहा कहा पर पड़ती है. हम आपको बता देते है कि स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने, स्कॉलरशिप फॉर्म, सरकारी नौकरी के फॉर्म व सरकारी नौकरी जॉइनिंग से पहले इसकी विशेष आवश्यकता पड़ती है।

जब कोई व्यक्ति किसी जगह पर 15 साल से रह रहा है तो वह इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है. आगे हम आपको ये भी बताएँगे की domicile certificate online apply कैसे करे. और इसे बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी.

यह भी पढ़े:

Domicile Certificate कैसे बनवाये | How To Apply For Domicile Certificate In Hindi.

इसे आप दो तरीकों से बनवा सकते हैं ऑफलाइन व ऑनलाइन. आज के समय में लगभग हर एक स्टेट में सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसा लिए हम आपको Domicile certificate online process और offline process दोनों के बारे में बताएँगे.

Domicile Certificate Online कैसे बनाये?

online domicile certificate बनाने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिसियल गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. हर एक राज्य में गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट होती है. आप निचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो कर के मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा सकते है.

  • सबसे पहले अपने राज्य के सरकारी पोर्टल पर जाए.
  • पोर्टल पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करें और अपना खाता बनाएं आपको यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा.
  • अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड से पोर्टल पर लोडिंग कर लेना है.
  • ऑनलाइन सर्विस मैसेज डोमिसाइल सर्टिफिकेट सिलेक्ट करें.
  • आपके सामने Domicile application form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, पता एवं अन्य जानकारी भर लेनी है.
  • Form के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जिस की लिस्ट हमने नीचे दी है.
  • इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट से फीस भरकर फॉर्म submit कर दे.

इतना काम करने के बाद आपका फॉर्म कम्प्लीट हो चुका है। अब आपको 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। फिर आप अपना सर्टिफिकेट इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Offline Domicile Certificate कैसे बनवाये ?

अगर आप ऑफलाइन डोमिकिले सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो आपको अपने तहसील या अनुमंडल के सरकारी कचेरी में जाकर आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने Block या अनुमंडल में जाना होगा.
  • वहाँ पर आपको Domicile Certificate बनवाने के लिए Form लेना होगा और उसे भरना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने क्षेत्र के SDM Office में जाना होगा. (SDM Office आपके जिला में होगा)
  • फॉर्म भरकर जरुरी document को साथ में जोड़ दे.
  • इतना करने के बाद फॉर्म को ऑफिस में जमा करवाना होगा.

Domicile certificate Status check कैसे करे?

अगर आपने online Domicile Certificate बनवाया है तो आप अपने स्टेट गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने मूल निवासी प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप वेबसाइट पर लॉगिन करके Domicile certificate Status check पर क्लिक करके आप अपना विवरण देख सकते हैं.

यदि आपने offline domicile certificate बनवाया है, तो आप सम्बंधित कचहरी में जाकर अपने एप्लीकेशन की स्थिति जान सकते है.

यह भी पढ़े:

आवश्यक दस्तावेज

Domicile प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक documents की जरुरत होगी जो निम्न प्रकार है. इसे आपको Domicile certificate form के साथ जोड़ना होगा, और ऑनलाइन अप्लाई करना है तो अपलोड करना पड़ेगा.

  • दो फोटो
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल

Domicile Certificate बनाने के लिए कितने रुपये लगेंगे.

मूल निवास प्रमाण पत्र का शुल्क सभी राज्य में अलग अलग है. कहीं इसे 40 रखा गया है तो कही 50 रूपये भी. आप अपने राज्य की वेबसाइट पर से या नजदीकी किसी सरकारी ऑफिस में जाकर पता कर सकते है.

Domicile Certificate Form Download Link

आपको अपने राज्य के हिसाब से Domicile Certificate Form Download करना पड़ता है. हमने यहाँ पर कुछ राज्यों के वेबसाइट का लिंक दिया है जहा से आप Domicile certificate pdf form download कर सकते है.

  • Domicile Certificate form PDF West Bengal – Click Here
  • Domicile Certificate form PDF Assam – Click Here
  • Domicile Certificate form PDF Delhi – Click Here
  • Domicile Certificate form PDF UP – Click Here
  • Domicile Certificate form PDF Bihar – Click Here
  • Domicile Certificate form PDF Jharkhand – Click Here

Domicile Certificate FAQ

डोमिसाइल सर्टिफिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Domicile certificate को हिंदी में मूल निवासी प्रमाण पत्र कहा जाता है. इसके आलावा Residential certificate व अधिवास प्रमाण पत्र भी कहा जाता है.

निवास प्रमाण पत्र के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

निवास प्रमाण पत्र के लिए आपको दो फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और इलेक्ट्रिसिटी बिल की जरुरत पड़ेगी.

निवास प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

Domicile certificate यानि की मूल निवासी प्रमाण पत्र अधिकतम 3 साल के लिए वैध हो सकता है, लेकिन कई परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल 3 साल से ज्यादा समय के बाद भी किया जा सकता है।

निवास स्थान प्रमाण पत्र क्या है इसकी आवश्यकता क्यों है?

Domicile एक सरकारी सर्टिफिकेट होता है जिसमें यह दर्शाया जाता है कि आप इस राज्य में इस एड्रेस के रहने वाले हैं. कॉलेज में एडमिशन लेने, स्कॉलरशिप फॉर्म, सरकारी नौकरी के फॉर्म व सरकारी नौकरी जॉइनिंग से पहले इसकी विशेष आवश्यकता पड़ती है।

1 thought on “Domicile Certificate क्या होता है और इसे कैसे बनवाएं ?”

  1. आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment